परमजीत कुमार/देवघर: शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं. जातकों के उनके कर्म के आधार पर फल देते हैं. वहीं, शनि ग्रह जब भी किसी राशि पर वक्री या मार्गी होते हैं तो उसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मार्गी शनि की कुदृष्टि जिस-जिस राशि पर पड़ती है, उसके लिए समय अनुकूल नहीं रह जाता. कई तरह की कठिनाइयों से जातकों को गुजरना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में जातक को हर कार्य में असफलता मिलती है और बना बनाया कार्य भी बिगड़ जाता है. वहीं, शनि देव 29 अक्टूबर को यानी कल मार्गी होने जा रहे हैं. इससे कई राशियों के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. वर्तमान में शनि देव कुंभ राशि में ही गोचर कर रहे हैं, लेकिन अभी वह वक्र यानी उल्टी चाल रहे हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, शनि 29 अक्टूबर से मार्गी हो जाएंगे.
चार राशियों को सतर्क रहने की जरूरत
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, शनि देव 29 अक्टूबर को यानी कल कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. फिलहाल, शनि कुंभ राशि में ही वक्री हैं. क्योंकि शनि न्यायप्रिय ग्रह हैं, इसलिए वह जातक को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि देव के सीधी चाल चलने से चार राशियों पर संकट के बादल छाने वाले हैं. वे राशियां हैं कर्क, कन्या, धनु और मीन. इन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.
कर्क राशिः शनि की सीधी चाल का कर्क राशि के ऊपर नकरात्मक असर पड़ने वाला है. सबसे पहले दांपत्य जीवन पर असर दिखेगा. अपनी जीवन साथी के साथ ज्यादा वाद विवाद बिल्कुल भी न करें. इसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा. वहीं, कर्क राशि वालों की आमदनी कम होगी. खर्च ज्यादा होने वाला है. खर्च ज्यादा होने से तनाव महसूस करेंगे. घर का बजट भी गड़बड़ा सकता है. कर्क राशि वाले अपने गुस्से पर काबू रखें, नहीं तो बना बनाया रिश्ता बिगड़ सकता है.
कन्या राशिः इस राशि के जातकों पर शनि का मार्गी होने से नकरात्मक असर पड़ने वाला है. अभी तक दोनों राशि कर्क और कन्या का समय ठीक चल रहा था, लेकिन शनि देव की कुदृष्टि अब इन दोनों पर पड़ने वाली है, जिससे कन्या राशि के जातक के परिवारिक जीवन पर असर पड़ने वाला है. घर में कलह का माहौल रहने वाला है. वहीं जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके पढ़ाई भी प्रभावित होगी. छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. रिजल्ट आने के लिए और भी इंतजार करना पड़ सकता है. अपने कामों मे कोताही बिल्कुल न बरतें, नहीं तो कार्य बिगड़ जाएगा.
धनु राशिः इस राशि वालों पर शनि के मार्गी होने से नकारात्मक असर पड़ने वाला है. मातृ पक्ष की सेहत बिगड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन में कलह बढ़ेगी. तनाव महसूस करेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए मन विपरीत ट्रांसफर हो सकता है. किसी भी बात को लेकर अड़ियल रवैया न रखें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. घर के किसी सदस्य के साथ विवाद होने का भी योग है. वाणी पर संयम बनाए रखें.
मीन राशिः इस राशि वालों पर शनि के मार्गी होने से नकारात्मक असर पड़ने वाला है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो अपने गति पर नियंत्रण रखें. चोट चपेट की संभावनाएं ज्यादा हैं. ओवर स्पीड गाड़ी बिल्कुल न चलाएं, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. किसी भी कार्य को लेकर आलस्य से न करें. इससे आपका हर कार्य बिगड़ जाएगा और नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि, आपको किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा. आलस्य को दूर करने के लिए योग करें. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ मनमुटाव हो सकता है. बड़े अधिकारियों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. साथ ही आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर खासा ध्यान रखने की जरूरत है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 14:19 IST