हाइलाइट्स
शनि देव को कर्म का फल दाता माना जाता है.
जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है उसे शुभ परिणाम मिलता है.
जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है उसे अशुभ परिणाम प्राप्त होता है.
5 Favorite Sings of Shani Dev : हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शनि देव कर्म फल दाता माने जाते हैं. शनि देव प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुरूप फल देते हैं. जो व्यक्ति अच्छे कर्म करते हैं. शनि देव उनको अपना आशीर्वाद देते हैं. वहीं बुरे कर्म करने वाले लोगों को शनि देव दंड देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव के विषय में विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है. माना जाता है कि शनि देव की वक्री दृष्टि जिस व्यक्ति पर पड़ जाए उसका सर्वनाश हो सकता है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां भी हैं. जिन पर शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहती है. मान्यता के अनुसार इन राशि के लोग शनि देव के आशीर्वाद से जीवन में खूब तरक्की करते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, कौन सी हैं वे 5 राशियां.
ये हैं शनि देव की 5 प्रिय राशि
-वृषभ राशि : वृषभ राशि पर शनि देव की विशेष कृपा मानी जाती है. इस राशि के स्वामी शुक्र शनि देव के मित्र ग्रह होते हैं. इसलिए शनि देव इस राशि के लोगों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वृषभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव ज्यादा समय तक नहीं रहता है.
यह भी पढ़ें – 24 अगस्त को बुध चलेंगे उल्टी चाल, 3 राशि के जातक हो जाएं सतर्क, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी
-कर्क राशि : कर्क राशि भी शनि देव की प्रिय राशियों में गिनी जाती है. कर्क राशि वाले जातकों पर शनि की वक्र दृष्टि का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. कर्क राशि के लोगों को शनि देव सुख समृद्धि देते हैं. शनि देव की कृपा से कर्क राशि के लोग दिन रात तरक्की करते हैं.
-तुला राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव की प्रिय राशियों में तुला राशि सबसे पहले आती है. तुला राशि को शनि देव की उच्च राशि भी कहा जाता है. तुला राशि के जातकों पर शनि देव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. इसी वजह से यदि तुला राशि के जातकों के जीवन में कठिनाइयां आती हैं तो इन्हें लंबे समय तक इससे जूझना नहीं पड़ता है.
-मकर राशि : मकर राशि को भी शनि देव की प्रिय राशियों में गिना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव के अशुभ प्रभाव मकर राशि के जातकों पर नहीं पड़ते. शनि देव मकर राशि के स्वामी माने जाते हैं. इसलिए जब शनिदेव कुंडली में शुभ स्थान पर होते हैं. तो इस राशि के जातकों को लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें – कब लग रहा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? नोट करें सूतक काल, 5 काम करने से बचें
-कुंभ राशि : कुंभ राशि का नाम भी शनि देव की प्रिय राशियों में आता है. कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि देव की शुभ दृष्टि सदैव बनी रहती है. कुंभ राशि के जातकों को अपने कार्यों में सदैव सफलता प्राप्त होती है. शनि देव की कृपा से कुंभ राशि के जातकों को धनलाभ भी होता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Shanidev
FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 02:25 IST