परमजीत कुमार/देवघर. शनि न्याय के देवता माने जाते हैं, जो राशि को उसके कर्म के आधार के पर फल देते हैं. वहीं जिस भी राशि के ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ जाती है उस राशि की किस्मत बिगड़ जाती है. बना बनाया कार्य बिगड़ जाता है. जातक की परेशानियां बढ़ जाती है. बता दें कि शनि अपनी स्वराशी में 2025 तक विराजमान रहने वाले हैं. हालांकि शनि इस साल राशि परिवर्तन तो नहीं करने वाले हैं लेकिन स्थान परिवर्तन करने वाले हैं. यानी अपनी ही राशि में कभी अस्त होंगे तो कभी उदय होंगे. इसका प्रभाव 12 राशियों के ऊपर अवश्य पड़ने वाला है. देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शनि कब अस्त होने वाले और इससे किन राशि के ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि शनि न्याय के देवता माने जाते हैं. वहीं शनि 37 दिनों तक अपनी ही राशि में यानी कुंभ में अस्त होने वाले हैं. शनि देव 11 फरवरी से 18 मार्च तक कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. इससे तीन राशि वालों की उस दिन से नकारात्मक समय की शुरुआत होने वाली है. चोट चपेट की संभावनाएं बढ़ेगी. व्यापार पर भी असर पड़ने वाला है. वह तीन राशि है कन्या, कुंभ, मीन.
राशियों पर ये होगा असर…
कन्याः कन्या राशि जातक के ऊपर शनि के अस्त होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. कन्या राशि जातक वाली की सेहत खराब हो सकती है. पेट संबंधित समस्या से आप परेशान रह सकते हैं. रोजी रोजगार पर भी पूरा असर पड़ने वाला है, जो जातक रोजी रोजगार के लिए भटक रहे हैं उनको अभी थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है. किसी भी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है. जीवनसाथी के साथ लगातार खटपट होने का योग बन रहा है. किसी भी बात को लेकर ज्यादा बढ़वा ना दे. मन को एकाग्रता रखें.
कुंभः शनि के अस्त होने से कुंभ राशि जातक की खराब समय शुरू होने वाला है, क्योंकि शनि कुंभ राशि में ही अस्त होने वाले हैं. हालांकि कुंभ राशि के ऊपर शनि का पहले से ही साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है. अगर आप वाहन चलते हैं तो सावधानी पूर्वक चलाएं चोट चपेट की ज्यादा संभावनाएं बढ़ गयी है. बेवजह किसी वाद विवाद में बिल्कुल भी ना पड़े. नहीं तो कानूनी दाव पेच में फंस सकते हैं.
मीनः मीन राशि जातक के ऊपर शनि की कूदृष्टि पड़ने वाली है. अगर आप व्यापार करते हैं तो जिस समय से शनि देव अस्त होंगे उसे समय से बिल्कुल भी धन निवेश न करें, नहीं तो बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. किसी को भी धन उधार देने से बचें. किसी भी कार्य में कोई भी जल्दबाजी फैसला लेने से बचें. आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब रह सकती है जिसके कारण मन परेशान रह सकता है.
ये करें उपाय
उपाय के तौर पर यह तीनों राशि वाले हनुमान जी की पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चौला अवश्य चढ़ाएं.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Shanidev, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 09:53 IST