ऐप पर पढ़ें
शरद पवार ने जिस दिन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की घोषणा की है, उस दिन से महाराष्ट्र में सियासी उबाल आ गया है। एनसीपी के तमाम नेता और कार्टकर्ता शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनके भतीजे अजीत पवार ने इस्तीफे को फिर एकबार सही ठहराया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद उत्पन्न हुई सियासी संकट को दूर करने के लिए पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कमेटी ने अपने अध्यक्ष के फैसले को नामंजूर करते हुए उन्हें इस पद पर बने रहने का आग्रह किया। जल्द ही शरद पवार को एनसीपी के इस फैसले से अवगत करा दिया जाएगा।
एक तरफ जहां कार्यकर्ता और नेता इस बात की मांग कर रहे हैं कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लें, वहीं उनके भतीज अजीत पवार चाहते हैं कि वह अपना फैसला वापस नहीं लें। हालांकि, अंतिम फैसला लेने का अधिकार शरद पवार के पास होगा। कमेटी की बैठक में अजित पवार ने एक बार फिर कहा है कि वह शरद पवार के फैसले का सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ें- पद न छोड़ें, आप ही हमारे बॉस; शरद पवार से कम पर राजी नहीं NCP
अगर शरद पवार के इस्तीफे पर अड़े रहते हैं तो एनसीपी की इस कोर कमेटी की आज फिर बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि कमेटी में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे और फौजिया खान शामिल थे।