Home National शराब का ठेका बंद कराने का आरोप… BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन दोषी करार

शराब का ठेका बंद कराने का आरोप… BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन दोषी करार

0
शराब का ठेका बंद कराने का आरोप… BJP व‍िधायक ज‍ितेंद्र महाजन दोषी करार

[ad_1]

दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने रोहतास नगर इलाके में शराब ठेका बंद कराने के मामले में बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सजा पर बहस के लिए 21 दिसंबर को सुनवाई करेगी. यह मामला नवंबर 2021 का है.

रॉउज एवन्यू कोर्ट ने जितेंद्र महाजन को तत्कालीन पार्षद कुसुमलता और धर्मवीर नागर को अवैध रूप से बंधक बनाने की धाराओं में दोषी पाया गया है. आईपीसी की धारा 341,342 के तहत दोषी करार दिए गए भाजपा विधायक को अधिकतम 1 वर्ष की सजा हो सकती है.

दरअसल, भाजपा नेता जितेंद्र महाजन ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहतास नगर सीट पर 13241 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तत्कालीन विधायक सरिता सिंह को करारी शिकस्त दी थी.

अख‍िला से बनी हाद‍िया… केस में आया बड़ा अपडेट, जानें केरल हाईकोर्ट ने क्‍यों खार‍िज कर दी प‍िता की याच‍िका?

सरिता सिंह ने उससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में महाजन को 7874 वोटों से हराकर यह सीट जीतने में कामयाब हासिल की थी.

आपको बता दें क‍ि उत्‍तर प्रदेश के दुद्धी से भाजपा व‍िधायक रामदुलारे गोंड को सोनभद्र की अदालत ने नाबल‍िग से बलात्‍कार करने के आरोप में 25 साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने भाजपा व‍िधायक पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 12 द‍िसंबर को अदालत ने भाजपा व‍िधायक को दोषी करार द‍िया था और कोर्ट की यह सजा द‍िए जाने के बाद उनकी व‍िधायकी जाना तय माना जा रहा है.

Tags: Delhi news

[ad_2]

Source link