Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeHealthशरीर में जमे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल फेकेंगे ये 5 फूड्स, डाइट...

शरीर में जमे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल फेकेंगे ये 5 फूड्स, डाइट में अभी करें शामिल, तुरंत दिखेगा असर


हाइलाइट्स

फलों में मौजूद पोषक तत्व बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं.
सोयाबीन और टोफू का सेवन करने से भी कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल हो सकता है.

Tips To Control High Cholesterol: आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए, तो कई अंग बुरी तरह प्रभावित होते हैं. कोलेस्ट्रॉल को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है. शुरुआत में कोलेस्ट्रॉल के कोई लक्षण नहीं दिखते, ऐसे में समय-समय पर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. सही समय पर पता चल जाए, तो कोलेस्ट्रॉल को अच्छी लाइफस्टाइल और बेहतर खान-पान से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को हाई फैट वाले फूड्स को अवॉइड करना चाहिए और हेल्दी फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि इसका सीधा असर हमारी हार्ट हेल्थ पर होता है. अगर शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) की मात्रा बढ़ जाए, तो तुरंत अपने खान-पान में बदलाव करना चाहिए. कुछ फूड्स हमारे शरीर में जाकर बैड कोलेस्ट्रॉल का खात्मा कर देते हैं और शरीर से बाहर निकाल देते हैं. इस समस्या से जूझ रहे मरीजों को अपनी डाइट में ये फूड्स जरूर शामिल करने चाहिए. इनसे हार्ट हेल्थ को भी मजबूत मिलेगी.

यह भी पढ़ें- आज ही पीना बंद करें यह ड्रिंक, वरना गंजेपन का हो जाएंगे शिकार

हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करेंगे ये 5 फूड्स

– ओट्स (Oats) और साबुत अनाज घुलनशील फाइबर का बड़ा सोर्स हैं. इन फूड्स से अपने दिन की शुरुआत करना एक अच्छा तरीका हो सकता है. एक कटोरी ओटमील का सेवन करके आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. क्विनोआ, जौ, राई और बाजरा के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं.

– बिना स्टार्च वाली सब्जियां जैसे- ब्रोकोली, फूलगोभी टमाटर, मिर्च, अजवाइन, गाजर, पत्तेदार साग और प्याज का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है. इनमें कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर व प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. इससे ट्राइग्लिसराइड्स को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए फल खाना फायदेमंद ! इतनी मात्रा में करें सेवन

– अखरोट, बादाम, चिया सीड्स और फ्लेक्स सीड्स का सेवन करने से गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. इन चीजों को आप खाने के बाद स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं. इनसे आपको भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे और हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करने में मदद मिलेगी.

– फलों का सेवन करने से आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रख सकते हैं. ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी, रसभरी, अनार और स्ट्रॉबेरी में घुलनशील फाइबर खूब होता है. इसके अलावा सेब, केले और नाशपाती में भी यह जरूरी तत्व भरपूर होता है. ये आपकी हेल्थ को बेहतर रख सकते हैं. इनका सेवन अत्यधिक नहीं करना चाहिए.

– सोयाबीन और टोफू का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को काफी राहत मिल सकती है. शाकाहारी लोगों के लिए सोयाबीन एक बढ़िया विकल्प है. जो लोग नॉन वेज खाते हैं, वे ट्यूना फिश, सैल्मन फिश को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments