Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeNationalशशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया


नई दिल्ली: जाने-माने लेखक और राजनयिक से नेता बने शशि थरूर को बड़ा सम्मान मिला है. कांग्रेस नेता शशि थरूर को मंगलवार को नई दिल्ली में एक समारोह में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया. कई पुस्तकों के लेखक और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर को फ्रांसीसी सीनेट के स्पीकर जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा.

फ्रांस सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा अगस्त 2022 में की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया. फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक पुरस्कार, भारत-फ्रांस संबंधों को गहरा करने, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए और फ्रांस के लंबे समय से मित्र के रूप में डॉ. थरूर के अथक प्रयासों के लिए दिया गया है.’

शशि थरूर ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि वह ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी’होनूर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस’’ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति के रूप में, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने को लेकर आभारी हूं.’

Tags: Congress Leader Shashi Tharoor, SHASHI THAROOR



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments