तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) में नेहरू-गांधी परिवार की भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि यह पार्टी की ताकत थी. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में तिरुवनंतपुरम के सांसद ने नेहरू-गांधी परिवार की कांग्रेस में गहरे संबंध को दृढ़ता से रेखांकित किया. थरूर की टिप्पणियां उनकी पिछली टिप्पणियों के बाद आई हैं, जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत की स्थिति में प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों का सुझाव दिया था.
शशि थरूर ने कहा था कि उस स्थिति में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे या पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नामांकित किया जा सकता है. सीडब्ल्यूसी सदस्य ने कहा, ‘‘यह या तो श्री खरगे होंगे, जो भारत के पहले दलित प्रधान मंत्री होंगे, या फिर राहुल गांधी, क्योंकि कई मायनों में यह (कांग्रेस) एक परिवार संचालित पार्टी है.’’ ‘निजी कार्यक्रम’ में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए थरूर ने जोर देकर कहा कि वह उनका सार्वजनिक बयान नहीं था.
राहुल गांधी, पार्टी के अंदर होने वाले चुनाव में पहली पसंद होंगे
टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश करने पर चिंता जताते हुए थरूर ने कहा, ‘‘हां, में नियमित तौर पर कहता रहा हूं कि नेहरू/गांधी परिवार का डीएनए अभिन्न रूप से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है. जो मैंने नहीं कहा है, वह है कि मुझे कोई आशंका नहीं है कि राहुल गांधी पार्टी के भीतर होने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहली पसंद होंगे.’’
.
Tags: Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Congress Leader Shashi Tharoor
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 05:16 IST