
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
A better village than the city: कहीं पानी नहीं, कहीं जर्जर सड़कें, कहीं सिंचाई के साधन नहीं। दशकों से ऐसी समस्याएं बुन्देलखंड को दंश दे रही हैं। यहां का नाम सुनते ही लोग पिछड़ापन जैसा महसूस करने लगते हैं पर यहां एक ऐसा गांव भी है जो सुविधाओं में शहर ही नहीं महानगरों को भी मात दे रहा है। यह हम नहीं, बल्कि गांव की तस्वीर बयां कर रही है। गुणवत्तापूर्ण सड़कें, सीसीटीवी कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, वातानुकूलित पंचायत कक्ष, हाईटेक स्कूल और बोट क्लब इस गांव की आभा बताने के लिए काफी हैं। ललितपुर जिले के इस गांव का नाम है गेवरा गुंदेरा। गांव राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है, यह राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है।
तालबेहट ब्लॉक की गेवरा गुंदेरा ग्राम पंचायत प्रदेश व देश की दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बन चुकी है। प्रधान कुमारी सोनम व निर्माण समिति के अध्यक्ष मिनी जैन का कहना है कि आपसी सामंजस्य ने गांव को हाईटेक सिटी की तरह विकसित करने में काफी मदद की। उनका कहना है कि गांव में अमृत वाटिका, सोलर आटा चक्की व स्पेलर स्थापित हो चुके हैं। इससे आमदनी भी हो रही है।
गांव में पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सड़कों व नालियों का निर्माण कराया गया है। सही वजह है कि प्रदेश के अफसरों ने ग्राम पंचायत को केंद्र सरकार की ओर से श्रीनगर में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सचिव दीनदयाल निरंजन को श्रीनगर भेजा गया है। सचिव ने सोमवार को श्रीनगर में कार्यशाला के दौरान विकास कार्यों को लेकर अनुभव साझा किए।
बोट क्लब बना आमदनी का जरिया
गांव में अटल भूजल योजना व मनरेगा की धनराशि से शहीद चंद्रशेखर आजाद अमृत सरोवर का निर्माण किया गया। बोटिंग के लिए पैडल बोट की व्यवस्था की गई। इससे ग्राम पंचायत की आमदनी भी होने लगी। इसके साथ ही हैंडपम्पों के समीप सोकपिट, रीचार्ज बोर, स्ट्रीट लाइटें गांव को रोशन कर रही हैं। प्रधान सोनम का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम सचिवालय में स्थापित किया गया है। इनकी वजह से निगरानी आसान हो गई। गांव में अपराध व विवाद पर लगाम लग गई। दो वर्षों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से ग्रामीणों को आसानी के साथ सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
परिवार में समृद्धि लाएंगी महिलाएं: डीएम
डीएम आलोक सिंह ने बताया कि गेवरा गुंदेरा में अब महिलाओं के माध्यम से परिवारों को समृद्ध किया जाएगा। इसके लिए कृषि विविधीकरण अपनाया जाएगा। श्रीअन्न को प्राथमिकता दी जाएगी। दुग्ध उत्पादन के साथ ही महिलाओं को अन्य रोजगार से जोड़ा जाएगा। इससे आमदनी बढ़ेगी और महिलाएं अपने परिवार की समृद्धि का आधार बनेंगी।
[ad_2]
Source link