Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetशांतनु महेश्वरी ने ट्राई किया Galaxy A23 5G का #NoShakeCam, सबसे कूल...

शांतनु महेश्वरी ने ट्राई किया Galaxy A23 5G का #NoShakeCam, सबसे कूल कैमरा फीचर


हम 2023 के पहले महीने में हैं लेकिन अभी भी हम न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पूरी तरह से बाहर नहीं आए हैं। ऐसा ही कुछ डांसर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी के साथ है, जिन्होंने पिछले साल सबका दिल जीत लिया था। वो लेटेस्ट Samsung के #AwesomeGalaxyA स्मार्टफोन को एक्सपीरियंस करने से अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पा रहे।

वो फोन है Samsung Galaxy A23 5G!

यह स्मार्टफोन तीन स्टनिंग वेरिएंट्स- सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू में उपलब्ध है। Samsung के 5G पोर्टफोलियो में आने वाला यह समर्टफोन कई खासियतों के साथ आता है। इसकी सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी से लेकर पॉवरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट तक, यह स्मार्टफोन 16GB मेमोरी के साथ रैम प्लस फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से वर्चुअल रैम एड करने की आजादी देता है। Galaxy A23 5G के लिए बताने को बहुत कुछ है। लेकिन शांतनु को यह नई डिवाइस एक बहुत खास फीचर को चेक करने के लिए मिली है।

Samsung Galaxy A23 5G का #NoShakeCam!


शांतनु को पता है की कैमरा को टेस्ट करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है जब उसमें सबसे मस्ती वाले यादगार पल कैद किए जाएं। तो जब शांतनु ने अपने कुछ दोस्तों को पार्टी पर बुलाया, तो उन्हें लगा अपने नए फोन की क्षमता को चेक करने का यह सही समय है। क्या Samsung Galaxy A23 5G का #NoShakeCam इस सेलिब्रेशन को सबसे कूल तरीके से कैप्चर कर पाएगा? चलिए जानते हैं!


शांतनु ने अपने ही तरीके से Samsung के No Shake Cam को टेस्ट किया। तो अब यह कहना सुरक्षित होगा कि शांतनु और उसके दोस्त इम्प्रेस हुए। और वो क्यों इम्प्रेस नहीं होंगे? अगर आप पलों को एन्जॉय करेंगे और उसे सबसे बेहतरीन तरीके से यादगार बना लेंगे तो, क्या अब भी इम्प्रेस नहीं होंगे? Samsung अपने यूजर्स को अच्छे से समझता है। इसलिए कंपनी ने No Shake Cam इंट्रोड्यूस किया। यह एक्सक्लूसिव फीचर है जो Galaxy A सीरीज में मिलता है। इसका मतलब ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS), जो आपके हैंड मूवमेंट्स का फोटो या वीडियो क्वालिटी पर असर नहीं पड़ने देता। तो जब पिक्चर क्लिक करते समय आपका हाथ शेक करता है तब OIS में मौजूद सेंसर्स तेजी से डायरेक्शन का पता लगाकर लेंस को उलटी दिशा में मूव करते हैं। और इस तरह आपको स्टेबल, ब्लर-फ्री शॉट्स और वीडियोज मिलती हैं।

Samsung Galaxy A23 5G में क्वाड कैमरा मिलता है जो मोबाइल फोटोग्राफी को अलग लेवल पर अपग्रेड कर देता है। अपने यादगार पलों को 50MP मुख्य कैमरा के साथ क्लियर पिक्चर्स में कैद करें, व्यूइंग एंगल को अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ बढ़ाएं, डेप्थ कैमरा के साथ फोकस कस्टमाइज करें, या मैक्रो कैमरा के साथ डिटेल्स को करीब से देखें और सुनिश्चत करें की आप हर समय सोशल-मीडिया पिक्चर्स के लिए हमेशा तैयार हैं।

एक बार जब आपने अपने सभी पसंदीदा पलों को कैप्चर कर लिया, तो अब आप इसे Galaxy A23 5G के 16.72cm (6.6″) एज-टू-एज इंफिनिटी-वी डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस क्लैरिटी के साथ देख सकते हैं। इसमें मौजूद 120Hz रिफ्रेश रेट स्मूद स्क्रॉलिंग और फ्लूइड स्क्रीन ट्रांसिशन्स एनेबल करता है।

Galaxy A23 5G में एक सिक्योर फोल्डर भी है जो यूजर्स को एन्क्रिप्टेड स्पेस बनाने की आजादी देता है। इसका मतलब इस फोल्डर में आप अपनी फोटोज, वीडियोज, फाइल्स, एप्स और अन्य प्राइवेट डाटा रख सकते हैं, जिसको कोई और एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह आपका सीक्रेट फोल्डर होगा। इसे Galaxy A23 5G के Knox Security suite का सपोर्ट मिलता है। इसे चिप लेवल पर बनाया गया है जो यह सुनिश्चित करता है की आपका डाटा सुरक्षित हाथों में है। यह सूट क्विक लुक के लिए प्राइवेसी डेशबोर्ड ऑफर करता है।

आप अपनी फाइल्स को Quick Share के जरिए शेयर कर सकते हैं और गैलेक्सी डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं। इसी के साथ, Samsung Galaxy A23 5G मल्टिपल डिवाइसेज के जरिए रियल टाइम स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। आपको लगातार रिकॉर्डिंग के कारण बैटरी ड्रेन होने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। Galaxy A53 की 5000mAh की बड़ी बैटरी AI पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट और अडेप्टिव पावर सेविंग और एप पावर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स से बची रहती है।

तो अपनी सेलिब्रेशन का पूरा आनद उठाएं! अपने सभी खास पलों को बिना ब्लर किए कैप्चर करें। अपने सभी खुशी के पलों को सेव, स्टोर, शेयर करें और Samsung Galaxy A23 5G के साथ बढ़ाएं अपनी #AmpYourAwesome !

Disclaimer: The article has been produced on behalf of Samsung by the Times Internet’s Spotlight team.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments