हाइलाइट्स
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला और मिनी तिब्बत कहा जाता है.
छत्तीसगढ़ के धमतरी में छह नदियों का संगम महानदी में होता है.
Famous Travel Destinations of Chhattisgarh: ट्रैवल लवर्स अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने के शौकीन होते हैं तो कई लोगों को शांत जगहों (Travel destinations) पर घूमना अच्छा लगता है. ऐसे में अगर आप शांति और सुकून वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ की कुछ जगहों की सैर करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
छत्तीसगढ़ खूबसूरत प्राकृतिक नजारों और पौराणिक मंदिरों के लिए काफी मशहूर है. ऐसे में नेचर लवर्स के लिए छत्तीसगढ़ की सैर परफेक्ट हो सकती है. तो आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की कुछ फेमस जगहों के नाम, जहां की सैर करके आप अपने सफर को बेस्ट बना सकते हैं.
धमतरी
मंदिरों के लिए मशहूर धमतरी 14वीं शताब्दी में चालुक्य साम्राज्य का घर हुआ करती थी. धमतरी में पैरी, सेंदूर, सोंदूर, जोन, खारुन, और शिवनाथ जैसी 6 नदियों का संगम महानदी में होता है. साथ ही यहां का खाना और नृत्य पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें: झारखंड को न समझें किसी से कम, यहां की खूबसूरती भी है बेमिसाल, जरूर करें 5 जगहों का दीदार
बरनवापारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी
बरनवापारा वन्यजीव अभ्यारण छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित है. यहां आप कई खूबसूरत पशु-पक्षियों को नजदीक से निहार सकते हैं. ये सेंचुरी सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहती है. वहीं मानसून के दौरान 1 जुलाई से 31 अक्टूबर के बीच में सेंचुरी को बंद कर दिया जाता है.
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी भी खूबसूरती की मिसाल है. यहां आप दंडक गुफाएं, बिलासपुर, चित्रकूट वॉटर फॉल, अमरकंटक, भिलाई कान्हा नेशनल पार्क और सीतानदी वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूम सकते हैं. वहीं रायपुर में स्टील, एल्यूमीनियम और कोयला इंडस्ट्रीज भी मौजूद हैं.
एमएम फन सिटी एम्यूजमेंट पार्क
एमएम फन सिटी एम्यूजमेंट पार्क छत्तीसगढ़ के फेमस वॉटर पार्क में से एक है. यहां आप फन वॉटर स्लाइड लेने से लेकर रेन डांस, वेव पूल, बैंक्वेट, रेस्तरां और किड्स जोन का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित दंतेवाड़ा शानदार झरनों, झीलों, नदियों और चारों तरफ फैली खूबसूरत हरियाली के लिए मशहूर है. ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार दंतेवाड़ा का नाम शक्ति के अवतार दंतेश्वरी के नाम पर पड़ा है. हालांकि वर्तमान में ये इलाका देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें: कपल्स के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की 7 जगहें, पार्टनर के साथ जरूर करें सैर, सुकून का होगा अहसास
चित्रकूट वॉटरफॉल्स
चित्रकूट वॉटरफॉल्स को भारत का नाइग्रा फॉल्स भी कहा जाता है. इंद्रावती नदी से बना ये झरना 985 फीट चौड़ाई और 30 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. 3 धाराओं से गिरने वाला चित्रकूट वॉटरफॉल्स का नजारा मानसून में बेहद आकर्षक नजर आता है. वहीं झरने के नीचे भगवान शिव का मंदिर भी मौजूद है.
मैनपाट
मैनपाट का नाम छत्तीसगढ़ के खूबसूरत हिल स्टेशन्स में शुमार है. मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. वहीं चीन के आक्रमण के बाद तिब्बती शरणार्थियों को मैनपाट में पुनर्वास दिया गया था. जिसके चलते इस जगह को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है. यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 07:28 IST