Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleशादीशुदा महिलाएं भूलकर भी शेयर ना करें 5 चीजें, प्रभावित हो सकता...

शादीशुदा महिलाएं भूलकर भी शेयर ना करें 5 चीजें, प्रभावित हो सकता है वैवाहिक जीवन, जान लें एक्सपर्ट की कुछ बातें


हाइलाइट्स

चूड़ियां या पायल दूसरी किसी अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.
इससे दांपत्य जीवन में दूरियां पैदा हो सकती हैं.

Hindu Rituals : दूसरे लोगों के साथ चीजें बांटना एक अच्छी आदत होती है, लेकिन विवाहित महिलाओं की कुछ आदतें कई बार मुसीबत का कारण बन सकती हैं. यहां तक कि उनके दांपत्य जीवन में दरार आने तक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो शादीशुदा महिलाओं को भूलकर भी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. ये ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें शेयर करने से आप और आपके पति के रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं. वे कौन सी वस्तुएं हैं, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

मांग का सिंदूर

सिंदूर को हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी माना जाता है. यह सिंदूर महिलाओं को विवाह के वक्त सबसे पहले अपने पति के हाथ से ही धारण करना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें अपना सिंदूर किसी और महिला के साथ भी नहीं बांटना चाहिए. मतलब जिस डिब्बी से वह सिंदूर लगाती हैं, उसे किसी अन्य महिला के हाथ में नहीं देना चाहिए. भगवान को चढ़ाया गया सिंदूर या फिर किसी अन्य डिब्बी से आप दूसरी किसी महिलाओं को दे सकती हैं, लेकिन अपनी डिब्बी का सिंदूर किसी भी महिला के साथ में ना बांटें. मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं को किसी के सामने सिंदूर भी नहीं लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – बच्चों के गले में अर्ध चंद्रमा पहनाने का होता है विशेष महत्व, स्वास्थ्य रहता है बेहतर, फायदे जानकर चौंक जाएंगे

काजल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को अपना काजल भी किसी अन्य महिला के साथ बांटना शुभ नहीं होता. भले ही वह सदस्य आपके परिवार का ही क्यों ना हो. मान्यताओं के अनुसार, काजल बांटने से पति का प्यार घटने लगता है और विवाहित दंपतियों के बीच झगड़े और कलाह की स्थिति बन सकती है. वैसे अपना काजल दूसरे के साथ ना बांटने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है जो कि आंखों के स्वास्थ्य से संबंधित होता है.

बिंदी

महिलाएं अक्सर अपनी बिंदी किसी दूसरी महिला को आसानी से दे देती हैं. जब घर पर कोई मित्र या रिश्तेदार आए हों और उन्हें लगाने के लिए बिंदी चाहिए हो तो महिलाएं तुरंत अपनी बिंदी निकाल कर उन्हें दे देती हैं. कभी भी किसी से अपनी बिंदी शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा, अपने माथे से बिंदी उतार कर देना भी अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें – घर लाएं फेंगशुई के 8 लकी चार्म्स, जिंदगी में खूब मिलेगी सुख और समृद्धि, सही दिशा का रखें ध्यान

चूंड़ियां या पायल

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि किसी विवाहित महिला को अपनी चूड़ियां या पायल भी दूसरी किसी अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में दूरियां पैदा हो सकती हैं, इसलिए सुहागिन स्त्रियों को अपनी चूड़ियां या पायल किसी अन्य महिला के साथ नहीं बांटनी चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments