[ad_1]
दोस्तों या फिर घर में किसी सदस्य की पहली शादी की सालगिरह है तो आप स्पेशल मैसेज के साथ उन्हें विश कर सकते हैं। जब आप किसी को विश भेजते हैं, तो आपके द्वारा लिखे गए शब्द इस अवसर की खुशी में बहुत कुछ जोड़ सकते हैं। यहां कुछ विशेज दी गई हैं जो आप जोड़े को उनकी शादी की पहली सालगिरह पर भेज सकते हैं।
1) विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की पहली सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
2) चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की पहली सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
3) जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की पहली सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
4) सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो।
5) गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
6) हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
7) प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
8) हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
9) ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
10) स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Anniversary Wishes: पति को रोमांटिक अंदाज में विश करें एनिवर्सरी, यहां देखें प्यार भरे मैसेज
[ad_2]
Source link