
[ad_1]
हाइलाइट्स
कम बजट में घर पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करना बेस्ट ऑप्शन होता है.
वेडिंग एनिवर्सरी पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक गेम्स खेल सकते हैं.
Wedding Anniversary Celebration Tips: शादी की सालगिरह ज्यादातर कपल्स की लाइफ के सबसे खास दिनों में से एक होता है. ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिशें करते हैं. हालांकि अगर आप भी अपनी वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding anniversary) को लेकर एक्साइटेड हैं और इसे स्पेशल बनाना चाहते हैं तो कुछ खास तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करके आप शादी की सालगिरह को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी पर कई लोग ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन करते हैं. तो वहीं कुछ लोग पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पर जोर देते हैं. मगर इस एनिवर्सरी पर आप कुछ डिफरेंट ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं शादी की सालगिरह मनाने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप एनिवर्सरी को बेस्ट बना सकते हैं.
घर पर करें सेलिब्रेट
घर पर पार्टनर के साथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करना बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में शादी की सालगिरह के दिन आप पार्टनर की मनपसंद डेकोरेशन करने से लेकर उनका फेवरेट फूड ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही फूल, अरोमा और कैंडल्स का इस्तेमाल करके आप घर को किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन में भी तब्दील कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले पार्टनर से जरूर करें 5 बातें, रिश्ते में नहीं आएंगी दूरियां, मैरिड लाइफ भी रहेगी हैप्पी
वेडिंग एनिवर्सरी को बनाएं नो फोन डे
शादी की सालगिरह को खास बनाने के लिए इस दिन को नो फोन डे घोषित कर दें. ऐसे में अपना फोन स्विच ऑफ करके रखें और पार्टनर के साथ दिन में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. सालगिरह पर आप पार्टनर के साथ मूवी देखने, डिनर पर बाहर जाने या फिर कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: परिवार में अक्सर होते हैं लड़ाई-झगड़े, डील करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, रिश्तों में बना रहेगा प्यार
पार्टनर के साथ गेम्स खेलें
वेडिंग एनिवर्सरी पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक गेम्स भी ट्राई कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ कपल्स के बीच में प्यार बढ़ता है बल्कि ये सालगिरह सेलिब्रेट करने का सबसे डिफरेंट तरीका भी हो सकता है. ऐसे में गेम जीतने पर आप पार्टनर को कोई रोमांटिक गिफ्ट भी दे सकते हैं.
ट्रिप प्लान करें
शादी की सालगिरह को स्पेशल बनाने के लिए आप किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. वहीं ट्रिप के दौरान आप पार्टनर के साथ एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी ट्राई कर सकते हैं. ऐसे में स्काई डाइविंड, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और नाइट बाइकिंग करना कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 08:00 IST
[ad_2]
Source link