मुंबई: परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच परितोष ने मीनाक्षी चांद को अपना जीवनसाथी चुना है. दोनों सात फेरे लेकर हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में वह जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के दीवाने के रूप में नजर आते हैं और उन्हें सब ‘मामा जी’ कहकर भी पुकारते हैं. अब पारितोष असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
सात फेरे लेकर पारितोष और मीनाक्षी ने अपनी प्रेम कहानी को नया नाम दिया है. सोशल मीडिया पर परितोष त्रिपाठी की मेहंदी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. अब उनकी शादी की फोटोज भी सामने आई हैं. दूल्हा बने परितोष शेरवानी और पगड़ी में काफी अच्छे लग रहे हैं. वहीं उनकी दुल्हन मीनाक्षी पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. मीनाक्षी और परितोष के चेहरे की खुशी देखकर इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है की दोनों को इस दिन बेसब्री से इंतजार था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 23:52 IST