Home Life Style शादी के बाद हिना खान का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन, कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

शादी के बाद हिना खान का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन, कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

0
शादी के बाद हिना खान का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन, कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

[ad_1]

Last Updated:

हिना खान ने शादी के बाद बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन समिट 2025 में पर्पल बनारसी सिल्क साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया. उनकी साड़ी की कीमत 89,500 रुपए थी. उनका रॉयल और ग्लैमरस लुक वायरल हो रहा है.

शादी के बाद हिना खान का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन

हिना खान ने 4 जून को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी कर ली है.

हाइलाइट्स

  • हिना खान ने शादी के बाद पर्पल बनारसी साड़ी में दिल जीता.
  • साड़ी की कीमत 89,500 रुपए, रॉयल और ग्लैमरस लुक वायरल.
  • हिना ने सिंपल मेकअप और हल्की गोल्डन ज्वेलरी पहनी.

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन हिना खान के फर्स्ट लुक को देखकर सब हैरान रह गए हैं. बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन समिट 2025 के इवेंट में उन्होंने अपने रॉयल और ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने एक खास तरह की साड़ी पहनी थीं, जो उनके लुक को पूरा निखार रहा था. इस मौके पर हिना ने पर्पल कलर की Raw Mango की ‘Oree Kunjam’ बनारसी सिल्क साड़ी पहनीं थीं, जिसने उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस स्टाइल को और बढ़ा दिया. इस साड़ी की कीमत लगभग 89,500 रुपए बताई गई है, जो इसकी बेहतरीन क्वालिटी, बारीक कढ़ाई और खास डिजाइन को दर्शाती है. आइए जानते हैं इस फैब्रिक के खासियत के बारे में…

साड़ी का बनारसी सिल्क फैब्रिक और जरी व मीनाकारी का कॉम्बिनेशन इसे एक पारंपरिक लेकिन साथ ही आधुनिक टच देता है, जो आज की फैशन की दुनिया में खास तौर पर सराहा जाता है. पर्पल रंग की साड़ी हिना की स्किन टोन के साथ बिल्कुल मेल खाती है, जिससे उनका ग्लो और भी निखरता नजर आया. शादी के बाद पहली बार इस तरह के रॉयल लुक में दिखने वाली हिना ने अपनी स्टाइलिंग से यह साबित कर दिया कि क्लासिक साड़ी भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लग सकती है.



[ad_2]

Source link