Home National शादी में दुल्हन के चाचा के साथ हो गया खेला, सात फेरों से पहले ही मची चीख-पुकार

शादी में दुल्हन के चाचा के साथ हो गया खेला, सात फेरों से पहले ही मची चीख-पुकार

0
शादी में दुल्हन के चाचा के साथ हो गया खेला, सात फेरों से पहले ही मची चीख-पुकार

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी के अमरोहा में भतीजी की शादी में चाचा के साथ बड़ा खेला हो गया। मेहमानों के बीच घटी इस घटना से चारों तरफ शोर-शराबा और चीख-पुकार मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घटना करने वाला शख्स ही मौके से फरार हो चुका था। दरअसल शादी समारोह के दौरान बैंक्वेट हॉल से चोर दुल्हन के चाचा के हाथ से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग निकला। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी व कन्यादान में मिले रुपयों के लिफाफे भी थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

क्षेत्र के गांव करनपुर माफी निवासी मनोज कुमार पुत्र विक्रम सिंह का कहना है कि बाईपास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात उनकी भतीजी कविता सैनी की शादी थी। मनोज कन्यादान में मिले रुपयों के लिफाफे व नकदी को बैग में रखकर व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और उनके हाथ से नकदी व लिफाफे से भरा बैग छीनकर भाग निकला। बैग में लिफाफे समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी होने की बात कही। बैग छीनकर भागने वाले की काफी खोजबीन की गई। लेकिन, कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि मामला छिनैती का नहीं, बल्कि चोरी का है। उनका कहना है कि बैग मनोज कुमार के बराबर में रखा था, जिसे अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया।

पूर्व में चोरी हुआ था दूल्हे के पिता का नोटों से भरा बैग

बीती एक दिसंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल से दूल्हे के पिता का नकदी से भरा बैग चोरी किया गया था। रहरा थाना क्षेत्र के गांव मटीपुरा निवासी पीड़ित जगवीर सिंह ने तब कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। बैग में करीब डेढ़ लाख की नकदी होने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस उस मामले का खुलासा भी नहीं कर सकी है।

[ad_2]

Source link