02
अगर आप भी अपनी शादी में मेहंदी में चमक देखना चाहती हैं, तो 3D पैटर्न पर इस मेंहदी डिजाइन को लगवा सकती है.इसमें खास तौर पर चार फेस बनाए जाते है.एक हाथ में वर माला के साथ दूल्हा दुल्हन तो दूसरे हाथ में अग्नि को साक्षी मानकर फेरा वाली तस्वीर बनाई जाती है. इस डिजाइन में मोर, हाथी, कलश, शहनाई, ढोल, गुलाब और कमल के फूल का चित्रण किया जाता है.इस मेंहदी डिजाइन को तैयार करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. जिसका रेट 7100 रुपए है.