Home National शादी से 4 घंटे पहले लड़की को नौ लड़के लेकर भागे, घरवालों ने बारात लाने से किया मना, जानें मामला

शादी से 4 घंटे पहले लड़की को नौ लड़के लेकर भागे, घरवालों ने बारात लाने से किया मना, जानें मामला

0
शादी से 4 घंटे पहले लड़की को नौ लड़के लेकर भागे, घरवालों ने बारात लाने से किया मना, जानें मामला

[ad_1]

पश्चिमी चंपारण. बेतिया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई है. घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र एक गांव की है. फरार लड़की की शाम में बरात आने वाली थी. लेकिन, दोपहर में ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस घटना से लड़की के पूरे घर के लोग सदमे में हैं. घटना के बाद लड़की के परिजनों ने दूल्हा पक्ष को घटना की जानकारी दी और उन्हें बरात लाने से मना कर दिया. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं.

रविवार दोपहर लड़की के दुल्हन बनने से पहले ही अपने प्रेमी संग फरार होने के मामले में श्रीनगर थाने में आवेदन दिया गया है. लड़की के परिजनों ने गांव के ही नौ लोगों पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर आरोपी पक्ष के परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.

शादी से 4 घंटा पहले दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी यानी रविवार को लड़की की बरात आने वाली थी. शादी के दिन ही लड़की परिजनों को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब लड़की नहीं मिली तो थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

बता दें कि लड़की के परिजनों ने शादी में दूल्हा पक्ष को गिफ्ट के रूप में कपड़ा मोटरसाइकिल दे चुके हैं. शादी को लेकर दोनों परिवार में काफी उत्साह था. तैयारियां भी जमकर हुई थीं. खातिरदारी की व्यवस्था भी अच्छी हुई थी. लेकिन, इस घटना से दोनों परिवार के लोग काभी मायूसी है.

Tags: Amazing love, Amazing news, Bihar News, Bihar viral news, Bride and groom story, Bride groom, Love Story, Viral news

[ad_2]

Source link