Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentशाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो वायरल, कहा था- बायकॉट की हवा से...

शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो वायरल, कहा था- बायकॉट की हवा से सिर्फ…


ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विवाद जारी है। फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ जैसे ही रिलीज किया गया भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने दीपिका की ‘भगवा’ बिकिनी को लेकर विरोध शुरू कर दिया। यही नहीं विरोध कर रहे लोगों ने शाहरुख खान की दूसरी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग को भी रोकने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। इस बीच शाहरुख के एक पुराने इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह बायकॉट ट्रेंड पर बोलते नजर आए।

वायरल हुआ शाहरुख का पुराना वीडियो

शाहरुख के फैन्स इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं। अभिनेता ने कोमल नाहटा को इंटरव्यू दिया था। उन्होंने कहा कि बायकॉट ट्रेंड से उन पर फर्क नहीं पड़ने वाला है। बायकॉट की हवा से सिर्फ पत्ते हिला करते हैं। शाहरुख कहते हैं कि इस देश  में उन्हें जितना प्यार मिला है बहुत कम लोगों को इतना प्यार मिला है। वो हमेशा इसके शुक्रगुजार रहेंगे।

नीचे देखें वायरल वीडियो

शाहरुख खान से पूछा गया कि ‘क्या आपको लगता है सोशल बायकॉट से आप लोगों को नुकसान हुआ?’ जवाब में उन्होंने कहा, ‘बड़बोल नहीं बोल रहा लेकिन ऐसे हवा से थोड़े ना हिलने वाला हूं मैं यार, हवा से झाड़ियां हिलती हैं। वो लोग बड़े खुश होंगे कि शायद… अगर वो खुश हैं तो ठीक है। हमारी वजह से वो खुश हैं। इस देश में जितना प्यार मुझे किया जाता है मैं ये डंके की चोट पर कह सकता हूं कि बहुत कम लोगों को किया गया है। मुझे नहीं लगता इससे मुझे या परिवार पर कोई फर्क पड़ता है।‘

 

बवाल के बीच दिया जवाब

इससे पहले कोलकाता में आयोजिति फिल्म फेस्टिवल में भी शाहरुख ने बवाल के बीच अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हम सब खुश हैं, मै सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं… सबके सब… जिंदा हैं।‘

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments