नई दिल्ली, साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मारधाड़ और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में है. वहीं, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, इस मूवी को लेकर बवाल बढ़ते जा रहा है. फिल्म का एक गाना विवाद का केंद्र बना हुआ है. दीपिका पादुकोण के ‘बेशरम रंग…’ गाने में बिकिनी के कलर को लेकर लोगों में नाराजगी है. विवाद बढ़ता देख सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गाने सहित फिल्म में बदलाव की सलाह दी है. साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर से रिलीज से पहले चेंज दिखाने को कहा है. अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि सीबीएफसी को फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि मुकेश खन्ना महाभारत में भीष्म की भूमिका और टीवी शो ‘शक्तिमान’ के लिए फेमस हैं. इस शो से उन्होंने घर-घर एक अलग ही पहचान बनाई है.
अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा है कि सीबीएफसी को कदम उठाना चाहिए और हिंदू धर्म के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए. अगर बोर्ड फिल्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह विरोध करते रहेंगे.
दीपिका की पूरी ड्रेस चेंज करने की जरूरत है
उन्होंने आगे कहा कि केवल गाने के बोल बदलने से काम नहीं चलेगा, पूरी ड्रेस (दीपिका की बिकिनी) चेंज करने की जरूरत है. उनके मुताबिक, इससे भविष्य में कोई भी निर्माता ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Mukesh khanna, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 20:10 IST