
[ad_1]
नई दिल्ली: ‘पठान’ (Pathaan) का गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam rang) जब से रिलीज हुआ है, तब से लोग गाने में दीपिका पादुकोण के लुक को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. युवा जहां उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं, तो कुछ लोग इसे अश्लील बता रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के पहनावे से ज्यादा शाहरुख खान के लुक पर खर्च किया है.
शाहरुख खान को ‘पठान’ लुक देने के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने गाने में जो प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है, उसकी कीमत लगभग 8195 रुपये है. वे गाने में शानदार जूते पहने दिखाई दे रहे हैं, जिसकी कीमत 1,10,677 हजार रुपये बताई जा रही है. उनके चश्मे की कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा है.
शाहरुख खान की ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वे करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. उनके पास ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी है जो अगले साल ही रिलीज होगीं. शाहरुख खान के फैंस एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. कई लोग मानते हैं कि ‘पठान’ बॉलीवुड के लिए कमबैक फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: देबिना बनीं 2 बार मां, नेहा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, इन 7 सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी
फिलहाल, ‘पठान’ कुछ नेटिजेंस के विरोध का सामना कर रही है. कुछ लोगों ने गाने ‘बेशरम रंग’ में जब दीपिका पादुकोण को भगवा रंग का स्विमसूट पहने देखा, तो उनका जमकर विरोध किया. कुछ लोग ‘पठान’ को बैन तक करने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Shah rukh khan, Shahrukh Khan pathan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 21:43 IST
[ad_2]
Source link