Home Entertainment शाहरुख खान ने कहा- कोई बात नहीं बेटा, आप खड़े ही रहो, जानें पूरा माजरा

शाहरुख खान ने कहा- कोई बात नहीं बेटा, आप खड़े ही रहो, जानें पूरा माजरा

0
शाहरुख खान ने कहा- कोई बात नहीं बेटा, आप खड़े ही रहो, जानें पूरा माजरा

[ad_1]

नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस दौरान वह टीवी शो से लेकर हॉलीवुड टॉक शो तक हर जगह नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह एक लेबनीज टॉक शो में भी नजर आए थे, जिसमें शाहरुख ने कई राज खोले थे. साथ ही अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर इच्छा जाहिर की थी. अब वह ट्विटर पर बेहद एक्टिव नजर आते हुए अपने फैंस के तमाम सवालों के जवाब देते हुए नजर आए.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि किंग खान ट्विटर पर अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ एक #AskSRK के नाम से एक सवाल-जवाब सेशन किया, जिसमें वह सिर्फ मस्ती के मूड में साल की शुरुआत करना चाहते थे, न कि किसी तरह के गंभीर सवालों से. इसी बीच एक फैन ने ‘पठान’ फिल्म के एक डायलॉग पर उनको ट्रोल करने की कोशिश की. इसमें यूजर ने लिखा – ‘सर वो कुर्सी वाली पेटी नहीं मिल रही है’, जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि, ‘कोई बात नहीं बेटा, आप खड़े ही रहो..’ इसके बाद उनके फैंस का तांता लग गया. एक अन्य यूजर का कमेंट तो और भी इंटरेस्टिंग रहा. उसने शाहरुख को सलाह दी कि, ‘सर जवाब देने से पहले स्क्रीनशॉट ले लिया करो ये लोग डिलीट कर देते हैं फिर संदर्भ समझ नहीं आता’.

सेशन में फैंस ने पूछे अतरंगी सवाल
इस पूरे सवाल-जवाब सेशन के दौरान फैंस ने अलग-अलग तरह के सवाल किए जिसमें एक फैन ने पूछा की, ‘दीपिका पादुकोण के लिए एक शब्द’ जिसका जवाब शाहरुख ने कहा, ‘वह इतनी अच्छी है कि यह अविश्वसनीय है’. शाहरुख से उनके पसंदीदा अंग्रेजी गाने के बारे में भी पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने बेन ई किंग के ‘स्टैंड बाय मी’ गाना बताया. जब शाहरुख से उनकी आने वाली फिल्म जवाब और डंकी के बाद का पूछा गया तो उनका जवाब था ‘बहुत सारा खाली समय’. इस जवाब के बाद ये स्पष्ट रूप से तय है की वह अब आराम करने के मूड में है.

” isDesktop=”true” id=”5162223″ >

साउथ इंडियन एक्टर्स को लेकर शाहरुख ने दिया यह जवाब
शाहरुख खान से जब अलग-अलग साउथ इंडियन एक्टर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सब पर अपनी राय जाहिर की. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ एक शब्द कहा ‘बॉसमैन’ जो की यह बताने के लिए काफी है कि यह रजनीकांत की कितनी इज्जत करते हैं. विजय सेतुपति को लेकर उनका जवाब था ‘ऑसम एंड ऑसम’. आपको बता दे शाहरुख खान इस साल आने वाली उनकी फिल्म ‘जवान’ में विजय सेतुपति के साथ दिखेंगे. वहीं विजय थलापति के बारे में पूछने पर शाहरुख न कहा कि, ‘वह बहुत ही प्यारे और शांत है. उन्होंने मुझे प्यारा सा डिनर भी खिलाया था’.

Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan, Shahrukh Khan pathan

[ad_2]

Source link