Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentशाहरुख खान से फैन ने Pathaan को लेकर किया मजाक, मिला दिलचस्प...

शाहरुख खान से फैन ने Pathaan को लेकर किया मजाक, मिला दिलचस्प जवाब, Tweet पढ़कर झूम उठेंगे


नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ‘पठान’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्विटर पर फैंस से संवाद किया. उन्होंने सवाल-जवाब सेशन के दौरान फैंस के कई दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब दिए. शाहरुख खान ने लाइव आकर ‘पठान’ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.

किंग खान से एक फैन ने मजाक करते कहा कि सर मौसम ज्यादा दिन तक मत बिगाड़ देना. कपड़े सुखाने होते हैं, तो शाहरुख खान ने जवाब में लिखा, ‘हां, हम इसका ध्यान रखेंगे, वरना किचन में टांग लेना.’ बता दें कि दर्शकों ने ‘पठान’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान को कई बार फिल्म का यह मशहूर डायलॉग ‘मौसम बिगड़ने वाला है’ बोलते देखा है.

(फोटो साभार: Twitter)

शाहरुख खान की ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में हैं. फिल्म के गाने ‘ बेशरम रंग’ के चलते फिल्म कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. लोग इसे बैन करने की मांग तक कर रहे हैं.

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पठान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. ‘पठान’ शाहरुख और दीपिका पादुकोण की साथ में चौथी फिल्म है. दीपिका पादुकोण ने साल 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी और फिर उन्होंने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ में एक्टर किया था. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

Tags: Shah rukh khan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments