Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeSportsशाहीन अफरीदी ने रचा नया इतिहास

शाहीन अफरीदी ने रचा नया इतिहास


Image Source : AP
Shaheen Shah Afridi and Rohit Sharma

IND vs PAK Shaheen Shah Afridi : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। करीब चार साल बाद वनडे में इन दोनों टीमों के बीच ये मैच हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीकठाक रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद बारिश आ गई। पांचवें ओवर में बारिश ने खलल डाला। उस वक्त तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। हालांकि करीब आधे घंटे बाद मैच फिर से शुरू हो गया। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन बारिश से जो मैदान गीला हो गया और आउटफील्ड भी धीमी हो गई। इससे रनों की गति पर विराम सा लग गया। कुछ ही देर बाद टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, उन्हें शाहीन शाह अफीरीदी ने क्लीन बोल्ड कर ​दिया। रोहित के बाद शाहीन के अगले शिकार विराट कोहली बने। इसके साथ ही शाहीन अफरीदी ने एक नया इतिहास रच दिया, जो इससे पहले वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन शाह अफरीदी ने किया क्लीन बोल्ड 


रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 22 गेंद का सामना किया और 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए। हालांकि इससे पहले मैच की दूसरी ही बॉल पर शाहीन की गेंद पर फखर जमां ने रोहित शर्मा का एक कैच छोड़ दिया था, जिसका पूरा फायदा रोहित शर्मा नहीं उठा पाए और सस्ते में आउट होकर चलते बने। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली। आते ही कोहली ने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले, लेकिन उनकी पारी भी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। वे सात गेंद पर चार रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेद पर आउट हो गए, उन्होंने एक चौका लगाया। 

श्रेयस अय्यर भी जल्द ही आउट होकर लौटे पवेलियन 

इस तरह से शाहीन शाह अफरीदी ने एक बार फिर से टीम इंडिया के दो बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर खलबली सी मचा दी। इसके साथ ही शाहीन शाह अफरीदी ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे की एक ही पारी में बोल्ड कर दिया हो, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें हारिस राउफ ने फखर जमां के हाथों कैच कराकर उनकी भी पारी खत्म कर दी। उधर शुभमन गिल की बात करें तो वे काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। इस बीच लगातार बारिश भी खलल डालने का काम करती रही। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments