हाइलाइट्स
रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम उदयपुर का आता है.
शिमला को भी भारत के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता रहा है.
Luxury Wedding Destinations in India: शाही अंदाज में शादी की ख्वाहिश किसे नहीं होती. शायद ये ही वजह है कि देश में डेस्टिनेशन वेडिंग का कल्चर तेजी से बढ़ा है. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग लाखों लाख रुपये लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन पर खर्च कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी होटल या बैंक्वेट हॉल की बजाय उदयपुर पैलेस या केरल की कोई जगह या गोवा के बीच पर पार्टनर का हाथ थामने का सपना देख रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम हर तरह के बजट में किस तरह लग्जरी डेस्टिनेशन को चुन सकते हैं और शादी को स्पेशल बना सकते हैं.
भारत के 5 लग्जरी वेडिंग डेस्टिनेशन
रॉयल है उदयपुर
बात जब भी वेडिंग डेस्टिनेशन की आती है तो सबसे पहले ख्याल उदयपुर का ही आता है. राजस्थान के इस रॉयल शहर में शादी करने के लिए यहां कई खूबसूरत रिजोर्ट्स, रॉयल होटल्स, फोर्ट और हिस्टोरिकल हवेलियां मौजूद हैं. अगर आप अपनी शादी रॉयल तरीके से करना चाहते हैं तो इन जगहों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें कि यहां आपको हर बजट में होटल्स या हॉल्स मिल जाएंगे. यहां अगर आप लग्जरी स्टाइल में शादी करना चाहते हैं तो उदयपुर का बेस्ट रिजॉर्ट लीला पैलेस है. यहां से आप पिछोला झील का नजारा देख सकते हैं.
रोमांटिक है मसूरी
अगर आप खूबसूरत पहाड़ियों के बीच शादी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए मसूरी अच्छी जगह हो सकती है. यह जगह बेहद रोमांटिक है और कपल्स शादी के बाद हनीमून के लिए यहां बड़ी संख्या में आते हैं. नेचुरल ब्यूटी से भरपूर इस जगह को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां भी आपको हर तरह के बजट में रिजॉर्ट और होटल्स मिल जाएंगे. आप अपने हिसाब से लोकेशन भी चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिक्किम जाने का बना रहे हैं प्लान, 4 दिलचस्प जगहों का ज़रूर करें दीदार
गोवा है बिंदास
गोवा को भी भारत की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है. अगर आप बीच पसंद करते हैं और ऐसी जगह पर ही शादी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट च्वाइस गोवा हो सकता है. गोवा में भी आप हर तरह के बजट में वेडिंग लोकेशन ढूंड सकते हैं. यहां का पार्क हयात रिजॉर्ट गोवा के बेस्ट वेडिंग रिजॉर्ट में गिना जाता है. यहां आप चर्च में भी शादी प्लान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार घूमने का है प्लान, इन जगहों को न करें अनदेखा, दोबारा जाने का करेगा मन
प्रेम का प्रतीक आगरा
प्रेम की निशानी ताजमहल के सामने शादी का प्लान वाकई काफी रोमांटिंक लगता है. यही वजह है कि यहां भी कपल्स वेडिंग के लिए होटल व रिजॉर्ट बुक कराना पसंद करते हैं. रोमांटिक वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए यह जगह परफेक्ट है. यहां का मानसिंह पैलेस, ओबेरॉय अमरविलास आदि बेस्ट ऑप्शन हैं जहां से आप ताजमहल का नजारा भी देख सकते हैं.
रोमांस से भरपूर है शिमला
विंटर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए शिमला भारत की बेस्ट जगहों में से एक गिना जा रहा है. यहां का शांत वातावरण, ताजा हवाएं और बर्फ से ढकी पहाड़ियां माहौल को काफी रोमांटिक बना देने वाला होता है. आप यहां गर्मियों में भी शादी प्लान कर सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations, Wedding
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 07:00 IST