[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
महाराष्ट्र कांग्रेस में आपका भविष्य अंधकारमय है। अगर सुनहरा भविष्य चाहते हैं तो भाजपा में चले आइए। एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री और भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण को ओपन ऑफर दिया है। कांग्रेस के पूर्व साथी और अब भाजपा को हमसफर बना चुके राधाकृष्ण पाटिल ने कहा है कि उन्होंने चव्हाण से बात नहीं की लेकिन, खुली पेशकश है कि उन जैसा हाई प्रोफाइल नेता भाजपा में आ जाए, क्योंकि कांग्रेस का भविष्य अंधाकारमय है। हाल ही के दिनों में कांग्रेस के अधिकांश शीर्ष नेताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है। राधाकृष्ण के ओपन ऑफर पर चव्हाण ने भी रिएक्शन दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री और भाजपा नेता राधाकृष्ण पाटिल ने महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भाजपा में शामिल होने का ओपन ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का भविष्य अंधाकारमय है। इसलिए उनके जैसे हाई प्रोफाइल नेता को भाजपा में आ जाना चाहिए। राधाकृष्ण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने चव्हाण से मुलाकात नहीं की है लेकिन, उनका यह ओपन ऑफर है।
क्या बोले चव्हाण
शोक चव्हाण ने विखे पाटिल के प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस में भ्रम पैदा करने का प्रयास है। चव्हाण ने कहा, “मैं उनकी शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि वह मेरे दोस्त हैं या दुश्मन। यह इतना आसान नहीं है।” जब एमवीए सत्ता में थी तो तब कोई गड़बड़ नहीं थी और अब जब वो शासन संभाल रहे हैं तो हम सिर्फ गड़बड़ ही करते थे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी, अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चलती रही हैं। उन्होंने उस वक्त भी कहा था, ‘मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं और जिंदगी भर कांग्रेसी रहूंगा।’
[ad_2]
Source link