Home National शिंदे को था ‘जेल’ का डर? आदित्य ठाकरे का दावा- मातोश्री आकर रोने लगे थे एकनाथ

शिंदे को था ‘जेल’ का डर? आदित्य ठाकरे का दावा- मातोश्री आकर रोने लगे थे एकनाथ

0
शिंदे को था ‘जेल’ का डर? आदित्य ठाकरे का दावा- मातोश्री आकर रोने लगे थे एकनाथ

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि शिंदे जेल जाने के डर से मातोश्री में आकर रो रहे थे। इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी आदित्य की बातों पर ‘100 फीसदी सच’ की मुहर लगा दी है।

हाल ही में आदित्य ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने से पहले शिंदे मातोश्री में आकर रो रहे थे और कह रहे थे कि अगर भाजपा में शामिल नहीं हुआ, तो वह मुझे जेल में डाल देंगे। इसपर राउत ने ट्वीट किया, ‘ये 100% सच है! ये बात एकनाथ शिंदे ने मेरे पास आकर भी कही थी.

मैने उनको समझाने की कोशिश की.. लेकिन उनके मन और दिमाख में जेल का डर साफ दिख रहा था.. आदित्य सही कहा रहा है..।’

बगावत

बीते साल जून-जुलाई में शिंदे समेत अविभाजित शिवसेना के 40 विधायकों ने बगावत कर दी थी। वह, उद्धव के कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ जाने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। बाद में शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और महाराष्ट्र के सीएम बने। जबकि, पहले सीएम रह चुके देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे।

हैदराबाद पहुंचे थे आदित्य

एजेंसी भाषा के अनुसार, ठाकरे ने मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में टी-हब का दौरा किया और स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और आइडिएटर्स के लिए वहां हो रहे काम को देखा। ठाकरे ने तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव से भी मुलाकात की। केटीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। 

[ad_2]

Source link