उर्फी जावेद (Urfi Javed) कभी कपड़ों को लेकर तो कभी ट्रोलिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपने अतरंगी फैशन से सोशल मीडिया स्टार बनीं उर्फी जावेद के लिए उनके कपड़े मुसीबत भी बन जाते हैं। उर्फी के खिलाफ मुंबई में एक वकील ने सार्वनजिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर भड़ास निकाली थी। अब उर्फी ने एक वीडियो शेयर कर उन सभी को जवाब दिया जो उन्हें बेशर्म और अश्लील कहते हैं।
बोल्ड ड्रेस पहनकर दिया करारा जवाब
उर्फी ने इस बार खुद को कपड़ों की पट्टियों से बने बोल्ड ड्रेस से कवर कर रखा है। उन्होंने बालों को खुला रखकर एक तरफ किया है और पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बेशर्म, बिगड़ैल, अश्लील लेकिन फिर भी बहुत प्रिटी।‘
फैन्स क्या बोले
उर्फी को सोशल मीडिया पर वैसे तो अक्सर ट्रोल किया जाता है लेकिन उनके फैन्स की भी कमी नहीं है। एक फैन ने कहा, ‘उर्फी हर दिन चौकाती हैं। आप खूबसूरती की जिंदा मिसाल हो।‘ एक ने कहा, ‘आप तो पट्टे से ड्रेस बना लेती हो।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘बहुत से लोगों को उर्फी के इस जवाब से बरनॉल की जरूरत पड़ेगी।‘
शिकायत दर्ज करने वालों पर भड़कीं
इससे पहले उर्फी ने शिकायत दर्ज होने पर कहा था, ‘और कितनी पुलिस शिकायतें मेरे खिलाफ होंगी। वाओ, मैं हैरान हूं कि लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं होती कि मुझे किस तरह रेप और मारने की धमकी मिलती है। आपको मुझसे मेरे कपड़ों की वजह से दिक्कत हो रही है लेकिन उन पुरुषों से कोई परेशानी नहीं है जो रेप और मर्डर करते हैं?’