Home National शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने पहुंचा टीचर…हाथ में थमा दिया लिफाफा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने पहुंचा टीचर…हाथ में थमा दिया लिफाफा

0
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने पहुंचा टीचर…हाथ में थमा दिया लिफाफा

[ad_1]

Last Updated:

Madan Dilawar Latest News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को एक टीचर की ओर से खुलेआम रिश्वत देने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खुद दिलावर ने इस मामले की जानकारी मीडिया से साझा की है. आरोपी टी…और पढ़ें

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने पहुंचा टीचर...हाथ में थमा दिया लिफाफा

आरोपी टीचर बांसवाड़ा जिले में तैनात है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने की कोशिश में टीचर सस्पेंड.
  • टीचर चंद्रकांत वैष्णव ने 5000 रुपये की रिश्वत दी.
  • मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को एक सरकारी टीचर ने पांच हजार रुपये की रिश्वत देने का प्रयास किया है. खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज प्रेस कॉफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है. उसके बाद रिश्वत देने के आरोपी टीचर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री को घूस देने का प्रयास करने वाला सैकेंड ग्रेड टीचर चंद्रकांत वैष्णव बांसवाड़ा जिले के घाटौल ब्लॉक में तैनात है. घटना सामने आने के बाद सूबे के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मंत्री को खुलेआम रिश्वत देने के प्रयास का यह मामला सोशल मीडिया में छा गया है.

मंत्री दिलावर ने सोमवार को मीडिया के सामने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि टीचर चंद्रकांत वैष्णव उनसे निजी कार्य को लेकर मिलने के लिए सुबह बंगले पर स्थित कार्यालय में आया था. बातचीत के दौरान उसने चुपचाप लिफाफा थमा दिया. बकौल मंत्री दिलावर उन्होंने जब लिफाफा खोला तो उसमें 5000 हजार रुपये थे. इस पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया.
Rajasthan Politics : संगठन से सत्ता तक, क्या मदन राठौड़ हैं बीजेपी की अगली बड़ी रणनीति? जानें सबकुछ

रिश्वत देने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है
मंत्री मदन दिलावर ने इस मौके पर सख्त शब्दों में कहा कि राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा जो भी कर्मचारी रिश्वत या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक टीचर चंद्रकांत वैष्णव किसी ट्रांसफर या पदस्थापन से जुड़ी मांग को लेकर मंत्री से मिला था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रिश्वत किस उद्देश्य से दी गई थी. पुलिस सभी एंगल से भी पूछताछ कर रही है.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

homerajasthan

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने पहुंचा टीचर…हाथ में थमा दिया लिफाफा

[ad_2]

Source link