Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeNationalशिक्षा विभाग के नाम से फर्जी पत्र, नहीं बदला बिहार शिक्षकों की...

शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी पत्र, नहीं बदला बिहार शिक्षकों की स्कूल टाइमिंग


Patna:

बुधवार को बिहार से यह खबर सामने आई कि आखिरकार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक ने सीएम नीतीश कुमार के आदेश को मान लिया और राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को बदल दिया गया है. वहीं, इससे जुड़ा एक नोटिस भी सामने आया था. जिसके बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा कि जो भी इस तरह से जुड़ा पत्र सामने आया था, वह फर्जी है. बता दें कि बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकारी शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर काफी हंगामा किया था और इसके साथ ही केके पाठक के खिलाफ मोर्चा तक खोल दिया. विपक्ष ने केके पाठक के इस्तीफे तक की मांग कर दी थी. इन सबके बीच बुधवार को शिक्षा विभाग से जुड़ा एक पत्र सामने आया, जिसमें शिक्षकों की टाइमिंग 9-5 की जगह 10-4 कर दिया गया. वहीं, इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है. बुधवार की शाम शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर लिखा कि यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी ओरिजिनल लेटर में लिखा गया है कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) प्रेस विज्ञप्ति कथित रूप से शिक्षा विभाग की अधिसूचना सं0-554, दिनांक 28.02.2024 के प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त अधिसूचना संख्या-554, दिनांक 28.02.2024 पूर्णतः फर्जी है. यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है. 
28 (कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

फर्जी लेटर के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

आपको बता दें कि शिक्षको की टाइमिंग को लेकर जो फर्जी लेटर जारी किया गया था, उसके साथ नंबर व दिनांक सबकुछ डाला गया था. यह पत्र देखकर शायद ही कोई कह सकता था कि यह पत्र फर्जी है. जैसे ही मीडिया में यह पत्र सामने आया, सबने इस खबर को चलाया कि आखिरकार शिक्षकों की टाइमिंग 10-4 कर दी गई है, लेकिन यह खबर केके पाठक तक पहुंच गई. इस फर्जी पत्र को देखकर शिक्षा विभाग भी चौंक गया. इसके बाद तुरंत ऑफिशियल पत्र जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसा आदेश नहीं निकाला गया है.

फर्जी पत्र में दिया गया था यह आदेश

शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया. पत्र जारी करते हुए लिखा कि संचिका संख्या: 01 / मा0शि0-स्था ख -88/2015-554 पटना, दिनांक 28/02/24…… विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 553, दिनांक-20.02.2024 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी. उपर्युक्त अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे पूर्वा० से शुरू होकर 4:15 बजे अप० तक समाप्त होगी एवं अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे पूर्वा0 से 4:15 बजे अप० तक किया जाएगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments