Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentशीज़ान खान के वकील ने तुनिषा शर्मा की मां पर ही उठा...

शीज़ान खान के वकील ने तुनिषा शर्मा की मां पर ही उठा दिया सवाल, कहा- पवन शर्मा सच्चा मामा है क्या?


पालघर. तुनिषा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार टीवी एक्टर शीज़ान खान को महाराष्ट्र के पालघर जिले की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान कोर्ट ने शीज़ान को घर का खाना और दवाई देने की याचिका मंजूर कर ली है. वहीं शीज़ान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां और मामा पर ही केस को भटकाने का आरोप लगा दिया.

शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में शनिवार को हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए कहा कि शीज़ान खान की पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने नकार दिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्होंने बताया, ‘शीज़ान की तरफ से 4 याचिका दायर की गई थी, जिसमें से एक याचिका घर का ख़ाना और दवाई दिए जाने की थी, जिसे मंज़ूर कर लिया गया है. इसके अलावा शीज़ान खान का बाल न काटने, जेल में सुरक्षा देने से जुड़ी याचिका पर कोर्ट सोमवार 2 जनवरी को सुनवाई करेगी.’

ये भी पढ़ें- जेल में बाल नहीं कटाना चाहते शीजान, तुनिषा के मामा बोले- अब भी उसे बालों की पड़ी है

वहीं शीज़ान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से जुड़ी खबरों को लेकर सवाल किया गया तो उनके वकील ने कहा, ‘इस केस में सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी या सीक्रेट बॉयफ्रेंड था. इसके सबूत हमने दे दिए हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास सबूत है कि तुनिषा मूवऑन कर चुकी थी. मीडिया ट्रायल की वजह से शीज़ान पर केस बनाया गया.’

इस मामले में शीज़ान खान पर कथित ‘लव जिहाद’ का भी आरोप लग रहा है. हालांकि इस बारे में शीज़ान के वकील कहते हैं, ‘जो ख़ुद दरगाह नहीं जाता वो तुनिषा को दरगाह क्यों ले जाएगा. बेगुनाह लड़का जेल में है. शीज़ान कह रहा है, सत्यमेव जयते.’

शीज़ान खान के वकील शैलेंद शर्मा ने इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां और मामा पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा, ‘पवन शर्मा सच्चा मामा है क्या? तुनिषा की मां ने अपनी बेटी को बीस साल मिसगाइड किया. तुनिषा की मां को सब पता था. उनका परिवार केस को गुमराह कर रहा.’

Tags: Mumbai News, Suicide Case, Tunisha Sharma suicide case



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments