[ad_1]
माता लक्ष्मी को धन, वैभव, ऐश्वर्य और शुभता की देवी माना गया है. उनकी पूजा में पीली कौड़ियां चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है. इससे लोगों को चमत्कारी लाभ मिलने की उम्मीद होती है. शुक्रवार को शाम के समय जब आप माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो उस समय पीली कौड़ियां अर्पित करें. पीली कौड़ियां को चढ़ाने से आपके धन में वृद्धि होगी. पीली कौड़ियां चढ़ाने की विधि क्या है? इससे क्या फायदे होते हैं? इन सबके बारे में जानते हैं इस लेख में.
पीली कौड़ी क्या है?
पीली कौड़ियां समुद्र में पाई जाती हैं. पीली कौड़ियां हल्दी में रंगी होती हैं, जो शुभता और लक्ष्मी तत्व का प्रतीक मानी जाती हैं. यदि पीली कौड़ियां न हों तो आप हल्दी में सफेद कौड़ियों को रंग कर माता लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं.
माता लक्ष्मी को पीली कौड़ियां चढ़ाने के फायदे
1. पीली कौड़ियों को समृद्धि, धन में वृद्धि और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इस वजह से इनको धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी को अर्पित करते हैं क्योंकि देवी लक्ष्मी और पीली कौड़ी की उत्पत्ति समुद्र से हुई है.
2. पीली कौड़ियां से वास्तु दोष का निवारण होता है. घर की तिजोरी, मंदिर या धन स्थान में पीली कौड़ियां रखने से वास्तु दोष दूर होता है और अचल धन की वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें: इन 5 संकेतों से जानें आपका शुक्र है कमजोर, 5 उपाय से होगा मजबूत, मिलेगा वैवाहिक सुख, धन, सौंदर्य, प्रेम
3. पीली कौड़ियां नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा कवच का काम करती हैं. घर में इन्हें रखने से नजर दोष, बुरी शक्तियों और तंत्र बाधा से सुरक्षा प्राप्त होती है.
4. माता लक्ष्मी केवल धन ही नहीं, सौंदर्य और ऐश्वर्य का भी प्रतीक हैं. पीली कौड़ियों का पूजा में उपयोग करने से सौंदर्य, आकर्षण, प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता को भी बढ़ाता है.
5. पीली कौड़ी शुक्र, गुरु और चंद्रमा जैसे शुभ ग्रहों की ऊर्जा को आकर्षित करती है. यह राहु-केतु जैसे छाया ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करती है.
पीली कौड़ियां चढ़ाने की विधि और मंत्र
शुक्रवार को स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें. उसके बाद प्रदोष काल में यानि सूर्यास्त के बाद जब अंधेरा होने लगे तो माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें. पहले से स्थापित हैं तो विधिपूर्वक पूजन करें. देवी लक्ष्मी को हल्दी, अक्षत्, गुलाब या कमल के फूल, कमलगट्टा, धूप, दीप आदि अर्पित करें. फिर माता लक्ष्मी को 5, 7 या 11 की संख्या में पीली कौड़ियां अर्पित करें. इस दौरान माता लक्ष्मी के मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें. कम से कम एक माला जाप करें. इस बात का ध्यान रखें कि कौड़ियां गंदी या टूटी हुई न हों.
ये भी पढ़ें: राहु-केतु ने कर दिया है जीना मुहाल, तो दोष निवारण के लिए करें ये 7 उपाय, जानें मंत्र
तिजोरी में रख दें पीली कौड़ियां
पूजा के बाद माता लक्ष्मी को अर्पित की गई कौड़ियों को एक लाल या पीले रंग के कपड़े में रखकर बांध दें. फिर उसे तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. माता लक्ष्मी की कृपा से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[ad_2]
Source link