हाइलाइट्स
शुक्रवार के दिन सफेद चीजें दान करने का विशेष महत्व माना जाता है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप पूजा में मोगरे का इत्र अर्पित करें.
Shukrawar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार को महालक्ष्मी को प्रसन्न करने, धन आकर्षित करने और बिजनेस शुरू करने वाला दिन माना गया है. शुक्रवार का स्वामी शुक्र ग्रह है, जिसे लग्जरी, लव और रोमांस का स्वामी माना जाता है. यह दिन उन लोगों के लिए बेहद भाग्यशाली होता है, जिनकी कुंडली में शुक्र उच्च या सकारात्मक है. अच्छा शुक्र व्यक्ति को सभी सुख-सुविधाएं देता है, जबकि खराब शुक्र व्यक्ति को आर्थिक रूप से कमजोर कर सकता है. हिंदू धर्म में शुक्रवार को माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है.
मान्यता है कि मनुष्य को धन-दौलत मां लक्ष्मी की कृपा से ही प्राप्त होती है. यही वजह है कि मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवा कहा जाता है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और लोगों की सभी परेशानियां दूर कर देती हैं. इस दिन अगर पूजा-अर्चना के साथ कुछ उपाय किए जाएं, तो लोगों की जिंदगी में कभी धन की कमी नहीं होगी. आज ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानेंगे कि शुक्रवार के दिन किन उपायों को करने से लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
– शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन “ओम शुम शुक्राय नमः” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्रों का जाप अवश्य करें. इसके अलावा मंदिर जाकर मां लक्ष्मी को श्रंगार की चीजें अर्पित करने से बंद किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र, बिंदी, सिंदूर, चुन्नी और चूड़ियां अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी, अपनाएं 5 वास्तु टिप्स, घर बैठे आएगा ऑफर
– शुक्वार को मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान शुद्ध घी का दीपक जलाना शुभ माना गया है. शुक्रवार के दिन चीटियों और गायों को आटा खिलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. धन की देवा लक्ष्मी जी को सफेद रंग अत्यधिक प्रिय होता है. इस दिन पूजा-पाठ के बाद सफेद चीजें दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. शुक्रवार के दिन शक्कर, सफेद कपड़ा, कपूर, दूध, दही आदि सफेद चीजों का दान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- वास्तु के इन 5 उपायों से रातोंरात बदल सकती है किस्मत, सभी परेशानियां होंगी दूर, पैसों से भर जाएगी तिजोरी
– शुक्रवार के दिन विधि-विधान से श्रीयंत्र की पूजा करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. शुक्रवार के दिन आप मां लक्ष्मी को मोगरे का इत्र अर्पित करें. काम में तरक्की पाने के लिए गुलाब का इत्र चढ़ाएं. देवी लक्ष्मी के सामने कावड़े का इत्र चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है. चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होती है. घर में रोजाना इत्र रखने से काम और व्यापार में वृद्धि होती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 02:30 IST