हाइलाइट्स
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं.
शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा में उनको खीर का भोग लगाएं.
धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते हैं, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो. व्यक्ति के जीवन से धन का संकट दूर हो. शुक्रवार का दिन सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र से भी संबंधित है. शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखा जाता है और उससे जुड़ी वस्तुओं का दान भी करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शुक्रवार के आसान ज्योतिष उपायों के बारे में.
शुक्रवार के ज्योतिष उपाय
1. लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्नीय च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ.
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपके संकट दूर होंगे. लक्ष्मी गायत्री मंत्र के शुभ प्रभाव से आपको यश, धन, वैभव आदि की प्राप्ति हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मीन में सूर्य गोचर आज, 6 राशिवालों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत! गुप्त शत्रु होंगे परास्त
2. लक्ष्मी जी का प्रभावशाली मंत्र
ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:.
यह माता लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र है. शुक्रवार को शाम के समय में माता लक्ष्मी की पूजा करें. उसके बाद आसान लगाकर बैठ जाएं और इस लक्ष्मी मंत्र का जाप करें. माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन पर 5 राशि के जातक रहें सतर्क! अनिष्ट की रहेगी आशंका, वाद-विवाद से करें परहेज
3. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा में उनको खीर का भोग लगाएं. इसके लिए आप मखाने या फिर चावल का खीर बना सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो देवी लक्ष्मी को दूध से बनी सफेद मिठाई या फिर बताशे का भोग लगा सकते हैं. ये माता लक्ष्मी के प्रिय भोग हैं. इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं.
4. शुक्रवार को प्रदोष काल के समय यानी सूर्यास्त के बाद माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा कर लें. उसके बाद आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. यह पाठ संस्कृत में है. लेकिन कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इसका पाठ विधि विधान से करता है, उसे अपार धन की प्राप्ति होती है.
5. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त का पाठ भी अच्छा होता है. इससे देवी लक्ष्मी खुश होकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 05:00 IST