अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: शुक्र को ऐश्वर्य, सुख और धन का कारक ग्रह माना जाता है. नौ ग्रहों में शुक्र का अपना विशेष स्थान है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, जिस किसी की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और धन ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती. सुख का कारक ग्रह शुक्र अब अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि 18 जनवरी 2024 (गुरुवार) को शुक्र वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. पंचाग के अनुसार,18 जनवरी को रात 8 बजकर 55 मिनट पर शुक्र देव धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जबकि 12 फरवरी तक शुक्र इसी राशि में गोचर करेंगे, तो उसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के धनु राशि में आने से 12 राशियों पर इसका सीधा असर होगा, लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह समय किसी गोल्डन चांस से कम नहीं होगा.आइए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में…
इन राशियों की खुलेगी किस्मत
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए 24 दिन का समय बेहद शुभ रहेगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. वहीं, आर्थिक समस्याएं दूर होने के साथ मानसिक शान्ति होगी. इसके अलावा परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा और घर में खुशहाली आएगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को अचानक धन का फायदा होगा. इस समय आपको किसी दोस्त या जानने वालों से मदद मिलेगी, जो आपके करियर में नई राह खोलेगा. व्यापार करने वालों के लिए भी यह समय शुभकारी साबित होगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में खुशखबरी मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. इसके अलावा आप नया व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी. परिवार और पत्नी के साथ सुखमय समय बिता सकते हैं .
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Religion 18, Venus
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 11:41 IST