Home Life Style शुक्र की बदल रही चाल, ये 4 राशि वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगी धनहानि!

शुक्र की बदल रही चाल, ये 4 राशि वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगी धनहानि!

0
शुक्र की बदल रही चाल, ये 4 राशि वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगी धनहानि!

[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: यूं तो किसी भी ग्रह के गोचर से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन शुक्र ग्रह का गोचर खास माना जाता है. क्योंकि, ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम और सुख-संपत्ति का कारक बताया गया है. एक बार फिर से शुक्र ग्रह 23 जुलाई को वक्री अवस्था में सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. वर्तमान में शुक्र कन्या राशि में हैं.

इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रतिकूल अवस्था में होते हैं तो भौतिक सुखों में कमी ला देते हैं. ऐसे में इस बार भी शुक्र के सिंह राशि में वक्री होकर गोचर करने से चार राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो यह गोचकर उनके लिए कष्टप्रद हो सकता है.

यह भी पढ़ें मंगल सिंह राशि में…बुध हुए वक्री, इन 7 राशि के लोगों को जुलाई में लाभ ही लाभ!

अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 23 जुलाई को शुक्र ग्रह सिंह राशि में वक्री होंगे. जब कोई ग्रह किसी राशि में वक्री अवस्था में गोचर करता है तब सभी राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव देखने को मिलता है. वक्री होकर शुक्र के सिंह राशि में गोचर करने से मकर, कर्क, वृषभ और कन्या राशि के जातकों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

जानिए इन चार राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को शुक्र के वक्री काल में भविष्य को लेकर चिंता सताएगी. अगर जातक रुपये का निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार की राय से ही करें, वरना पैसा डूब सकता है. आर्थिक मामलों सचेत रहने की जरूरत है. व्यापार में नुकसान और परिवार में कलह की संभावना है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र के वक्री होने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां बढ़ सकती हैं. व्यापार और नौकरी में समस्या खड़ी हो सकती है. शुक्र के इस गोचर काल में कन्या राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह की वक्री चाल धन हानि करवा सकती है. जातकों के व्यापार नुकसान हो सकता है. इस गोचर काल में कोई भी बड़ा फैसला सोच समझकर करने की जरूरत है.

मकर राशि: शुक्र ग्रह के वक्री होने की वजह से मकर राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. धन के मामले में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. फिजूलखर्ची बढ़ेगी.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Ayodhya News, Horoscope, Life18, Local18, Venus

[ad_2]

Source link