हाइलाइट्स
आज 15 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक शुक्र मीन राशि में गुरु के साथ ही आ जाएगा.
शुक्र का राशि परिवर्तन 12 में से 4 राशि के जातकों के लिए अशुभ फलदायी हो सकता है.
शुक्र ग्रह का गोचर आज 15 फरवरी को रात 08:12 बजे मीन राशि में होगा. मीन राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. वह अभी अपनी ही राशि मीन में मौजूद हैं. वे 22 अप्रैल तक मीन में रहेंगे. आज 15 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक शुक्र मीन राशि में गुरु के साथ ही आ जाएगा. दोनों में शत्रुवत भाव है. इस वजह से शुक्र का राशि परिवर्तन 12 में से 4 राशि के जातकों के लिए अशुभ फलदायी हो सकता है. उनके लिए धन हानि का योग बन सकता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि शुक्र गोचर के कारण मेष, मिथुन, तुला और कुंभ राशिवालों के जीवन में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
शुक्र गोचर 2023 राशियों पर दुष्प्रभाव
मेष: शुक्र के मीन में गोचर से आपको धन हानि हो सकती है. इस समय में आपका धन फिजूल के कामों में खर्च हो सकता है या सेहत पर आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको 25 दिनों तक फिजूलखर्च पर लगाम लगानी होगी, अन्यथा इसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकता है.
इस समय मौसम बदल रहा है, ऐसे में अपनी सेहत और खानपान का ध्यान रखें. थोड़ी सी लापरवाही आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को शुक्र गोचर, खुलेगी 6 राशिवालों की बंद किस्मत, नई नौकरी, धन लाभ और इनकम में वृद्धि का योग
मिथुन: शुक्र का मीन राशि में गुरु के होने से आपको करियर में समस्याएं आ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय में वाद विवाद या बहस से बचने की आवश्यकता है, खासकर अपने बॉस या फिर बड़े अधिकारियों से. बहस के कारण नौकरी में दिक्कत हो सकती है. अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो नौकरी पर संकट भी आ सकता है.
शुक्र गोचर के दुष्प्रभाव के कारण आप के विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं. आप विनम्र होकर अपने काम को करें. 25 दिन संयम से रहें.
यह भी पढ़ें: सूर्य गोचर 2023: सरकारी नौकरी, नया मकान, प्रमोशन का है योग, जान लें 12 राशियों पर सूर्य का प्रभाव
तुला: शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी सेहत और धन दोनों को ही प्रभावित करने वाला है. आपको इस समय स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है. डॉक्टरी परामर्श लेने में देर न करें. पैसे बचाकर रखें, फालतू की चीजों पर पैसे खर्च करने से आर्थिक हानि होगी.
25 दिन यानि 15 फरवरी से 11 मार्च तक का समय धन और सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. सेहतमंद रहने के लिए योग करें.
कुंभ: इस समय कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति है. शुक्र का गोचर आपके लिए लाभदायक नहीं होगा. आपको पैसे और करियर से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. इस समय में आपको भी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा. आज से 25 दिनों में आपके खर्चे अनायास ही बढ़ सकते हैं. यदि आप नौकरीपेशा है तो आप बड़े अधिकारियों या बॉस से संबंध बेहतर रखें, नहीं तो समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 09:57 IST