Home Life Style शुक्र होने वाला है अस्त, 3 राशिवालों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं 16 दिन, धन हानि, नौकरी में संकट

शुक्र होने वाला है अस्त, 3 राशिवालों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं 16 दिन, धन हानि, नौकरी में संकट

0
शुक्र होने वाला है अस्त, 3 राशिवालों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं 16 दिन, धन हानि, नौकरी में संकट

[ad_1]

हाइलाइट्स

3 अगस्त को शुक्र ग्रह सिंह राशि में अस्त होने जा रहा है.
19 अगस्त को सुबह 05:21 बजे शुक्र का उदय कन्या राशि में होगा.

भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र इस समय सिंह राशि में है. 3 अगस्त दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 37 मिनट पर शुक्र ग्रह सिंह राशि में अस्त होने जा रहा है. 3 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेगा. 19 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 05:21 बजे शुक्र का उदय कन्या राशि में होगा क्योंकि 7 अगस्त को शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में अस्तावस्था में ही गोचर कर जाएगा. ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह सूर्य के समीप आता है तो वह अस्त होता है यानि वह अपना तेज खो देता है क्योंकि सूर्य सबसे प्रकाशवान ग्रह है. ग्रह के अस्त होने से उसका शुभ प्रभाव कम होता है और अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है. जब ग्रह सूर्य से दूर जाता है तो उसका उदय होता है और वह पुन: अपना तेज प्राप्त कर लेता है.

3 अगस्त को शुक्र के अस्त ​होने से 3 राशि के जातकों पर 16 दिनों तक अशुभ प्रभाव हो सकता है. उनके आर्थिक पक्ष, धन और करियर पर दुष्प्रभाव हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शुक्र अस्त का राशियों पर अशुभ प्रभाव.

यह भी पढ़ें: 25 जुलाई से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, 3 राशिवालों के लिए वरदान जैसे होंगे 14 दिन, बड़े लाभ, प्रमोशन के संकेत

सिंह में शुक्र अस्त 2023: ये राशिवाले रहें सावधान!
मिथुन: शुक्र का अस्त होना आपकी राशि के जातकों के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि फिजूलखर्च के कारण आर्थिक स्थिति डंवाडोल हो सकती है. बेहिसाब खर्च बढ़ने से धन का संकट पैदा हो सकता है. इन 16 दिनों में आप किसी को धन उधार न दें अन्यथा धन हानि हो सकती है. वह धन मिलने में दिक्कत हो सकती है.

इस समय आप वाणी पर संयम रखें. वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए कठिन समय होगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से वाद-विवाद से बचें, वरना नौकरी पर संकट आ सकता है. परिवार में भी तनावपूर्ण हालात हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस साल सावन में हैं दो श्रावण पूर्णिमा, कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन? क्या है राखी बांधने का शुभ समय? जानें

धनु: शुक्र का अस्त होना आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है. खानपान का ध्यान रखें और कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों को सतर्क र​हकर काम करना होगा. सोच-समझकर निवेश करें या किसी को धन दें, मुनाफे के बजाय घाटा हो सकता है.

नौकरी करने वाले जातक इन 16 दिनों में अपने काम से मतलब रखें. काम पर जाएं और सीधे घर आएं. काम का दबाव बढ़ेगा, ऐसे में संयम से काम लें. शुक्र का अस्त होना आपकी नौकरी के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. आप ईमानदारी से काम करें और कार्यालय की राजनीति से दूर रहें.

तुला: शुक्र के अस्त होने से आपकी राशि के जातकों के करियर में समस्याएं पैदा हो सकती हैं. कार्यस्थल पर वाणी और व्यवहार दोनों पर नियंत्रण रखकर काम करें. नौकरी या बिजनेस से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला न लें तो ठीक रहेगा. उसे कुछ समय के लिए टाल दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, योग करें.

कोई निवेश का सुझाव या प्रस्ताव मिल सकता है. लेकिन यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. बिना सोचे-समझे या दूसरों की बातों में आकर धन निवेश न करें, नहीं तो धन का संकट पैदा हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link