Home Entertainment शुभांगी अत्रे का ‘भाभी जी घर पर है’ में नजर आएगा नया अवतार, इस मुसीबत के चलते बदलना पड़ेगा लुक

शुभांगी अत्रे का ‘भाभी जी घर पर है’ में नजर आएगा नया अवतार, इस मुसीबत के चलते बदलना पड़ेगा लुक

0
शुभांगी अत्रे का ‘भाभी जी घर पर है’ में नजर आएगा नया अवतार, इस मुसीबत के चलते बदलना पड़ेगा लुक

[ad_1]

मुंबई: शुभांगी अत्रे (Shubhangi atre) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. काफी समय से वह कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन इन दिनों शुभांगी अत्रे शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं. दरअसल, उनकी आंखों में इंफेक्शन गया है. इस वजह से वह एक्टिंग नहीं कर पा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है.

इस शो में शुभांगी अत्रे जो भूमिका निभा रही हैं, रियल लाइफ में वह इससे बिल्कुल हटकर हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज से वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने हर पोस्ट से वह फैंस को हैरान कर देती हैं. ‘भाभी जी घर पर है’ में शुभांगी का मासूम अंगूरी भाभी वाला किरदार सभी का मन मोह लेता है. फैंस ने उन्हें इस किरदार में दिल खोलकर प्यार दिया है. भले ही वह पहले इस भूमिका में पहले शिल्पा शिंदे नजर आती थीं. लेकिन शुभांगी को भी दर्शकों ने दिल से स्वीकारा है. इन दिनों शुभांगी आंखों की परेशानी के चलते शो से गायब है.

बर्तन धोने वाले लिक्विड का विज्ञापन कर बुरी तरह फंसे मिलिंद सोमन, यूजर्स जमकर सुना रहे खरी खोटी

इस परेशानी से जूझ रहीं शुभांगी अत्रे
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए कहा, ‘कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग रोक दी गई है. मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस (आंखों में इंफेक्शन) का हो गया है. जिसकी वजह से वह मुझे काफी परेशानी हो रही है. मेरी दोनों ही आंखों में हो गया है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से मेरी आंखों में फोड़े हो गए है. आगे आने शो के एपिसोड में मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करने वाली हूं. क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से शो की शूटिंग रूक जाए. अब शायद शो के ट्रैक में कुछ बदलाव लाया जाए.

बरती जा रही सावधानियां
अपनी बात रखते हुए शुभांगी अत्रे बताती हैं कि अभी उनकी आंखें ठीक नहीं हैं. इंफेक्शन की वजह से उनकी आंखों में दर्द और सूजन भी आ गई है. फिलहाल वह ट्रीटमेंट करा रही हैं और सावधानी भी बरत रही हैं. इसके वह थोड़ा मेकअप से भी दूर रहने वाली हैं. शुभांगी बताती हैं कि प्रोडक्शन हाउस उनकी काफी मदद कर रहा है. उनका इतना बुरा हाल हो गया है कि वो अपनी आंखों को देख कर खुद भी नहीं देख पा रही हैं.

Tags: Entertainment news., Tv actresses

[ad_2]

Source link