रिपोर्ट – परमजीत कुमार
देवघर. 22 अप्रैल को गुरु चंडाल योग बन रहा है. माना जाता है कि जब गुरु और राहु युति बना लेते है तो गुरु चंडाल का योग बनता है. यह गुरु चंडाल योग 7 महीने तक रहने वाला है. इसका असर राशि पर भी पड़ेगा. गुरु चंडाल योग किसी के लिए सामान्य तो किसी के लिए अशुभ साबित हो सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुगदल बताते हैं कि सूर्य ग्रह 4 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर मेष राशि में गोचर किया है. ऐसे मे गुरु चंडाल योग के शुरू होने से कई राशियों के लिए यह सामान्य रहने वाला है. लेकिन 4 राशियों के लिए परेशानी लेकर आने वाला है. आईए एक नज़र डालते हैं इन राशियों पर होने वाले प्रभाव पर…
मेष राशिः इस राशि वालों के लिए गुरु चंडाल योग बेहद अशुभ रहने वाला है. शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आर्थिक नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है. मन के विचलित होने से परेशानी से जूझना पड़ सकता है.
मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए गुरु चंडाल योग बेहद अशुभ रहने वाला है. इनको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. इसके साथ किसी जगह से अशुभ समाचार मिल सकता है. ज़ब भी कोई कार्य करे उसे धैर्यता पूर्वक करे. सोच समझ कर करे.
धनु राशिः इस राशि वालों के लिए गुरु चंडाल योग असमान्य रहने वाला है. धनु राशि वाले वाहन चलाते समय सावधान रहे. व्यापार में नुकसान होने की संभावना है. अज्ञात भय सतायेगा.
कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह गुरु चंडाल योग बेहद अशुभ रहने वाला है. क़र्ज़ लेने की नौबत आ सकता है. आर्थिक नुकसान की संभावना है. पारिवारिक सुख में परेशानी होगी. काम में बाधा पहुंचेगा.
क्या हैं बचाव के उपाय?
ज्योतिषीशास्त्र के अनुसार गुरु चंडाल से बचने के लिए गाय को चारा खिलाये. कुत्ते को रोटी खिलाये. सबसे अहम उपाय भगवान शिव पर जलाभिषेक करे. बेलपत्र चढ़ाये. केले के पौधे का पूजन करें. विशेष करके इस योग से बचने के लिए महामृत्युंजय जाप करायें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 10:14 IST