Home Entertainment शेफाली शाह के नाम रहा साल 2022, इन एक्ट्रेस को दी तगड़ी टक्कर, नहीं भूल पाएंगे ये 5 यादगार किरदार

शेफाली शाह के नाम रहा साल 2022, इन एक्ट्रेस को दी तगड़ी टक्कर, नहीं भूल पाएंगे ये 5 यादगार किरदार

0
शेफाली शाह के नाम रहा साल 2022, इन एक्ट्रेस को दी तगड़ी टक्कर, नहीं भूल पाएंगे ये 5 यादगार किरदार

[ad_1]

मुंबई. Shefali Shah Movies 2022: शेफाली शाह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं. वह कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ आर्ट सिनेमा करना भी पसंद करती हैं. वह फिल्म के बजट या अपॉजिट कलाकारों की वजह से बल्कि उनकी कहानी से इम्प्रेस होकर फिल्में करना पसंद करती हैं. उन्होंने इस साल कई हिट फिल्में और सीरीज दी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस साल उन्होंने अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा फिल्में-सीरीज की हैं. इन सभी फिल्मों और सीरीज में उन्होंने अपना दमदार किरदार दिखाया है. शेफाली ने अपने किरदार से कई बड़े और दिग्गज कलाकारों को टक्कर दी है.

यहां हम आपको साल 2022 में रिलीज हुईं शेफाली शाह (Shefali Shah Web Series 2022) की फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं. साल के पहले महीने से ही उन्होंने ऑडियंस को जमकर एंटरटेन किया. इतना ही नहीं, इन फिल्मों के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया गया है.

ह्यूमन (Human)
‘ह्यूमन’ एक मेडिकल थ्रिलर सीरीजी थी. यह जनवरी में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुई. सीरीज में कीर्ति कुल्हारी, राम कपूर, विशाल जेठवा जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स भी थे. शेफाली सीरीज में एक डॉक्टर के किरदार में थीं. सीरीज में शेफाली कीर्ति पर भारी दिखीं. यह सीरीज जीवित लोगों पर ड्रग टेस्ट करने और मेडिकल स्कैम के मुद्दे को दिखाती है. सीरीज में शेफाली नेगेटिव रोल में थीं, जिसे खूब पसंद किया गया.

” isDesktop=”true” id=”5116127″ >

जलसा (Jalsa)
शेफाली शाह और विद्या बालन की जलसा को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. फिल्म में दो मां की कहानी को दिखाया गया है. शेफाली फिल्म में एक नौकरानी के किरदार निभाती हैं, जबकि विद्या बालन उनकी मालकिन और एक फेमस जर्नलिस्ट होती है. विद्या की कार से शेफाली की बेटी का एक्सीडेंट होता है और इसके बाद दोनों के बीच के द्वंद और कसमकस देखने को मिली. फिल्म के लिए विद्या से ज्यादा शेफाली को सराहा गया.

” isDesktop=”true” id=”5116127″ >

दिल्ली क्राइम 2 (Dlehi Crime Season 2)
शेफाली शाह ने पहले सीजन की तरह दिल्ली क्राइम सीजन 2 में दमदार किरदार निभाया. हालांकि इसे पहले सीजन जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई. इसकी कहानी एक रियल घटना से इंस्पायर थी लेकिन उसे फिक्शनलाइज्ड किया गया था. पहले सीजने बेस्ट ड्रामा की कैटगरी में इंटरनेशन एमी अवॉर्ड मिला था.

” isDesktop=”true” id=”5116127″ >

डार्लिंग्स (Darlings)
जलसा, ह्यूमन और दिल्ली क्राइम में गंभीर किरदार निभाने के बाद, शेफाली शाह ने डार्लिंग्स में फनी लेकिन दमदार किरदार निभाया. इसमें वह आलिया भट्ट की मां बनीं. फिल्म में विजय वर्मा भी लीड रोल में थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस ने फिल्म और इनके एक्टर्स की सराहना की. आलिया के साथ-साथ शेफाली के फनी अंदाज को खूब पसंद किया गया.

” isDesktop=”true” id=”5116127″ >

डॉक्टर जी (Doctor G)
शेफाली शाह की इस साल का 5वां प्रोजेक्ट ‘डॉक्टर जी’ रहा. इस फिल्म में भी एक डॉक्टर के किरदार में दिखीं. फिल्म में उनका अहम किरदार रहा. फिल्म में शीबा चड्ढा, आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स रहे. फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. रकुल शेफाली के सामने फीकी नजर आईं.

” isDesktop=”true” id=”5116127″ >

शेफाली शाह की ये फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Tags: Ott, Shefali Shah, Web Series

[ad_2]

Source link