Home Life Style शेफ पंकज भदौरिया से सीखें नारियल गिरी निकालने का तरीका

शेफ पंकज भदौरिया से सीखें नारियल गिरी निकालने का तरीका

0
शेफ पंकज भदौरिया से सीखें नारियल गिरी निकालने का तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

नारियल को तोड़ने के लिए पानी से एक लाइन इस पर बनाएं.
खोपरे से नारियल को अलग करने के लिए इसको गैस पर रखे.

How to Coconut Separate From Shell: पूजा-पाठ हो या फिर कुकिंग, नारियल का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. बहुत लोगों को कच्चा नारियल खाना भी काफी पसंद होता है. लेकिन नारियल का स्वाद जितना लाजवाब होता है, इसको फोड़ना और इसके शेल से नारियल को अलग करना (Tips to coconut separate from shell) उतना ही मुश्किल काम होता है. लेकिन इस काम को आसान बनाने का तरीका बताया है मास्‍टर शेफ पंकज भदौरिया ने. जिसको आजमा कर आप मिनटों में नारियल को फोड़ कर इसको शेल से अलग कर सकते हैं.

मास्‍टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्‍टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्‍होंने नारियल को शेल से निकालने का सिंपल सा तरीका बताया है. बता दें कि पंकज भदौरिया कुकिंग के अलावा कई तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स को अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने नारियल को फोड़ने का भी आसान तरीका बताया था. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

ये भी पढ़ें: चाकू की धार हो गई है कम, शेफ पंकज भदौरिया के ट्रिक से करें Knife की धार तेज, फ्री में हो जाएगा काम

नारियल को फोड़ने का तरीका
सबसे पहले नारियल को छीलकर इसका छिलका उतार दें. फिर नारियल पर बने तीन पॉइंट्स को स्‍क्रूड्राइवर की मदद से पंचर कर दें. ऐसा करने से नारियल का पानी निकल जायेगा, जिसको आप किसी बर्तन में लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. अब नारियल के बीच में पानी की एक लाइन बनायें. इस तरह से नारियल वहीं से टूटेगा जिस जगह आपने लाइन बनाई है. अब हैमर का इस्तेमाल करते हुए नारियल को ब्रेक करें. इस तरीके से नारियल आसानी से दो टुकड़ों में टूट जायेगा. अब जानते हैं शेल से नारियल को अलग करने का तरीका.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



[ad_2]

Source link