Home Life Style शैंपू करते वक्‍त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती, 90% लोगों को नहीं पता, जावेद हबीब से जानें सही तरीका

शैंपू करते वक्‍त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती, 90% लोगों को नहीं पता, जावेद हबीब से जानें सही तरीका

0
शैंपू करते वक्‍त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती, 90% लोगों को नहीं पता, जावेद हबीब से जानें सही तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

बालों में डायरेक्‍ट शैंपू डालना हेयर डैमज की वजह होता है.
हमेशा इसे पानी में घोल बनाने के बाद ही बालों को साफ करें.

Best Way To Wash Your Hair With Shampoo: बालों को समस्‍याओं से बचाने के लिए हम न जाने क्‍या क्‍या करते हैं. हेल्‍दी बालों के लिए सिर में तेल मालिश, हेयर मास्‍क, हेयर स्‍पा और ना जाने क्‍या क्‍या. लेकिन अगर आप बालों को सही तरीके से साफ नहीं कर रहे तो ये ही आपके बालों की हर समस्‍याओं की वजह हो सकता है. दरअसल हम शैंपू तो करते हैं लेकिन सही तरीके से इसका इस्‍तेमाल नहीं जानते. जिस वजह से इसमें मौजूद कैमिकल का असर काफी अधिक प्रभावशाली हो जाता है और ये हेयर स्‍कैल्‍प और हेयर टेक्‍सचर को डैमेज करने लगते हैं. ऐसे हालात से बचने के लिए फेमस हेयर एक्‍सपर्ट जावेद हबीब ने अपने सोशल मीडिया पर बताया है कि लोग शैंपू करते वक्‍त क्‍या गलती करते हैं और बालों में शैंपू करने का सही तरीका क्‍या है.

शैंपू करने का सही तरीका
दरअसल जब हम बालों को धोते हैं तो शैंपू को हथेली में डालते हैं और बालों में रगड़ने लगते हैं. जब झाग अच्‍छी तरह से बन जाता है तो इसे साफ पानी से धो लेते हैं. लेकिन आपका ये तरीका बालों को डैमेज करता है.

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle



[ad_2]

Source link