Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
HomeNationalश्रीगंगानगर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार


श्रीगंगानगर, 4 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को रायसिंह नगर के पास एक पाकिस्तानी रेंजर को घुसपैठ के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने संदिग्ध गतिविधि देखी। सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया। गिरफ्तार रेंजर से बीएसएफ के अधिकारी गहन पूछताछ कर रहे हैं, ताकि उसके इरादों का पता लगाया जा सके। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेंजर का मकसद जासूसी था या कोई अन्य गतिविधि।

घटना के बाद श्रीगंगानगर और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। बीएसएफ ने अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।

हाल के दिनों में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर यह घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को और बढ़ा सकती है।

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में एक बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है। शॉ के मामले में बीएसएफ ने पाकिस्तान के साथ कई दौर की बातचीत की, लेकिन अभी तक उनकी रिहाई नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बयान जारी कर कहा था, “पहलगाम की घटना बहुत दुखद है, भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। सीमाओं की रक्षा बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है। सीमा सुरक्षा में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे जवान हर कोने पर नजर रखते हैं और किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं। हम 24 घंटे, 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं। बीएसएफ की मौजूदगी में कोई नापाक हरकत नहीं कर सकता।”

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments