
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास पर ले गई ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके जिसके तहत यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी। विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा इलेक्शन के लिए प्लानिंग बन रही है और इसकी योजना राज्यवार तैयार हो रही है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें…
कैसे हुआ, क्या हुआ? जवाब ढूंढ़ने संगीता को लेकर बृजभूषण के घर गई पुलिस
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आधिकारिक आवास पर ले गई ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके जिसके तहत यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं । सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी थीं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
एक-एक राज्य की प्लानिंग में BJP, आज दूसरी मीटिंग; 11 को बुलाए सारे CM
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव हैं और उसके साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के भी इलेक्शन होने हैं। ऐसे में भाजपा तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा इलेक्शन के लिए प्लानिंग बन रही है और इसकी योजना राज्यवार तैयार हो रही है। यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल समेत तमाम राज्यों में भाजपा अलग-अलग रणनीति पर काम करके लोकसभा चुनाव में जाना चाहती है। इससे पहले योजना तैयार करने के लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी की डिग्री के लिए कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, जुर्माने को भी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर एक बार फिर कोर्ट पहुंचे हैं। केजरीवाल ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए मार्च में दिए गए आदेश पर दोबारा विचार की अपील की है। कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को खारिज कर दिया था जिसमें डिग्री साझा करने को कहा गया था। कोर्ट ने सीआईसी के आदेश को खारिज करने के साथ ही केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा दिया था। आप संयोजक ने इस पर भी दोबारा विचार करने की अपील की है और अपने तर्क पेश किए हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कौन हैं जस्टिस संजीव, जो चंद्रचूड़ के बाद बनेंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ का अगले साल कार्यकाल खत्म हो रहा है। वह पिछले साल सीजेआई बने थे। तभी से वह काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। अब उनके बाद बनने वाले सीजेआई के बारे में बातें होने लगी हैं। जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस बन सकते हैं। संजीव खन्ना कभी भी किसी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नहीं रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किए जाने से पहले उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस के रूप में कार्य किया।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
परिणीति-राघव ने फाइनल किया वेडिंग वेन्यू, इस रिसॉर्ट में करेंगे शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें, पिछले महीने धूमधाम से सगाई करने के बाद से ही परिणीति और राघव राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने शादी का वेन्यू तय करने में लगे हुए थे। कई रिसॉर्ट्स के ओनर्स और टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात करने के बाद अब उन्होंने अपना फाइनल डिसीजन ले लिया है। आइए जानते हैं राघव और परिणीति द्वारा चुने गए रिसॉर्ट के बारे में।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link