सनन्दन उपाध्याय/बलिया: इस धरती पर कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका बड़ा औषधीय महत्व है. यह शरीर से बीमारी को दूर करने में औषधि का काम करते हैं. इनमें से एक ऐसी ही औषधि है शालीपर्णी. इसका आयुर्वेद में खुद चरक ने वर्णन किया है. शालीपर्णी किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. यह औषधि हृदय रोगियों के लिए वरदान मानी जाती है. यह एक नहीं बल्कि अनेक बीमारियों को शरीर से छूमंतर कर देती है. शालपर्णी बवासीर, कब्ज, हृदय रोग, जोड़ों के दर्द और चर्म रोग जैसी तमाम बीमारियों में बहुत उपयोगी और फायदेमंद है.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रियंका सिंह ने बताया कि शालपर्णी का आयुर्वेद में वर्णन खुद चरक ने किया है. आयुर्वेद के अनुसार यह औषधि बेहद महत्वपूर्ण और गुणकारी है. यह बवासीर, कब्ज, हृदय रोग, जोड़ों के दर्द और चर्म रोग जैसी तमाम समस्याओं में उपयोगी है.
शालपर्णी का आयुर्वेद में वर्णन
डॉक्टर प्रियंका सिंह ने आगे कहा कि शालपर्णी का आयुर्वेद में बहुत सारी बीमारियों में वर्णन आया है. सबसे खास फोकस इसका आयुर्वेद में चरक ने हृदय रोग के लिए किया है. चरक ने कहा है कि अगर किसी को हृदय रोग है. शालपर्णी का पाउडर बना लें. दूध के साथ मिलाकर उसका सेवन करें.
इन बीमारियों में भी बेहद लाभकारी
इसके अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल और शुगर में भी यह उपयोगी है. अगर किसी को जोड़़ों में दर्द होने की समस्या है तो उसे शालपर्णी के चूर्ण को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पीना चाहिए. अगर किसी को डैंड्रफ की समस्या है तो इसके जड़ को पाउडर बनाकर दही में मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाना चाहिए. अगर किसी को चर्म से संबंधित समस्या है तो उसमें भी शालपर्णी बहुत उपयोगी है. यह कब्ज और बवासीर में उत्पन्न तमाम समस्याओं में उपयोगी है.
चिकित्सक से सलाह जरूरी
हर जड़ी बूटी के लाभ हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं. इसलिए बिना आयुर्वेदिक चिकित्सक से राय लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए. खासतौर से महिलाओं और जो शुगर और हार्ट के मरीज हैं, जिनकी कोई पुरानी दवा चल रही हो, वह आयुर्वेदि चिकित्सक से सलाह लेकर तभी इसका प्रयोग करें.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 12:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.