स्किन की देखभाल के लिए अक्सर लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों के चेहरे पर निखार नहीं आता है।इस मौसम में हमें अपने चेहरे की एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ती है।अगर आप अगर आप नहीं चाहते इस मौसम में आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो तो इन कुछ असरदार नुस्खों को जरूर फॉलो करें।आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आप इस मौसम में स्किन के रूखेपन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, अपनी स्किन की बेहतरीन देखभाल के लिए आप दादी नानी के ज़माने के घरेलू नुस्खे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी स्किन की केयर के लिए आप संतरे के छिलके और गुलाब की पंखुड़ियों से फेसपैक बनाएं। ये फेसपैक आपकी ड्राई और डैमेज स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं आप ये फेस पैक कैसे बनाएं
कैसे बनाएं फेसपैक?
फेसपैक बनाने के लिए संतरे का छिलका लें और उतने ही अमाउंट में गुलाब की पंखुड़ियाँ लें। अब इन्हें धूप में सुखाएं। ज़ब ये पूरी तरह सुख जाए तो इसे मिक्सचार जार में डालकर एकदम बारीक ग्राइंड कर लें। सब इस पाउडर में बेसन और हल्दी मिक्स करें। आपका फेसपैक तैयार है। अब इसे एक डिब्बे में भरकर स्टोर करें। अब आप इसे ज़ब चाहे तब लगा सकते हैं। इस फेसबुक पैक को लगाने से पहले इसमें आधा चम्मच शहद मिक्स करें. इसे लगाने से ड्राइ स्किन से आपको छुटकारा मिलेगा।