[ad_1]
नई दिल्ली: संदेशखाली पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर BJP ने हमला बोला है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने TMC की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पावन बंग भूमि इस समय प्रताणित, दुखी और अत्याचार से टूटी हुई और छलनी हो रही है. दुख की बात है कि वहां की सरकार असंवेदनशील है. वहां की सरकार ने 144 लागू कर दी है. मीडिया को धमकाया और FIR दर्ज की जा रही है.
सुंधाशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि आज ही भाजपा के महिला मोर्चा के अध्यक्ष और महिला पदाघिकारी, सांसद विधायक को रोका गया. कल सुकांता जी को रोका गया. पत्रकार पर भी FIR दर्ज किया जा रहा है. ये संवेदनशील विषय है, शाहजहां शेख गायब है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने टिप्पणी की है कि वो अभी तक गिरफ्तार क्यों नही हुआ है. ये घटना हृदयविदारक है. तृणमूल कांग्रेस के नेता इस विषय पर नौटंकी कर रहे हैं.
वहीं उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के बरमजुर गांव में स्थानीय ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है. सुप्रतिम सरकार (एडीजी, दक्षिण बंगाल), भास्कर मुखर्जी (डीआईजी, बारासात रेंज) ग्रामीणों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे.
.
Tags: BJP, Sudhanshu Trivedi, TMC
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 13:33 IST
[ad_2]
Source link