Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalसगाई से एक दिन पहले लड़की ने 'लड्डू गोपाल' के साथ छोड़ा...

सगाई से एक दिन पहले लड़की ने ‘लड्डू गोपाल’ के साथ छोड़ा घर, और फिर पहुंची…


हाइलाइट्स

चूरू में फिर सामने आई नई प्रेम कहानी
प्रेमी जोड़े ने प्यार के लिए छोड़ा घर बार
सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में एक बार फिर से प्यार की नई कहानी (Love story) सामने आई है. यहां 26 साल की एक लड़की ने अपनी सगाई की तारीख से एक दिन पहले घर छोड़ दिया. लड़की अपने साथ केवल लड्डू गोपाल (Laddu gopal) को लेकर घर से निकल गई. उसके बाद वह अपने शादीशुदा प्रेमी के पास पहुंच गई और लिव इन में रहने लग गई. लड़की के परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने दोनों को धमकी दी. इस पर यह प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस की शरण में पहुंचा.

जानकारी के यह पूरा मामला चूरू और सीकर जिले से जुड़ा हुआ है. चूरू से सटे सीकर जिले के डूंगरवास गांव की संजू प्रजापत की हाल ही में सगाई हुई थी. लेकिन संजू यह शादी नहीं करना चाहती थी. संजू चूरू जिले के 27 वर्षीय कृष्ण शर्मा से प्यार करती है. कृष्ण शर्मा शादीशुदा है. लेकिन कृष्णा और उसकी पत्नी के बीच अनबन रहती है. लिहाजा कृष्णा की पत्नी अपने पीहर में रह रही है.

सालासर बालाजी मंदिर में हुई थी दोनों की मुलाकात
संजू प्रजापत ने बताया कि वह अपनी मर्जी से सालासर के कृष्ण शर्मा के साथ आई है. वह अपने घर से केवल लड्डू गोपाल को लेकर आई है. उन्हें वह हमेशा अपने साथ ही रखेगी. कृष्ण शर्मा ने बताया की उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी. लेकिन पत्नी के दुर्व्यवहार की वजह से उन दोनों में दूरियां बढ़ गई. पत्नी अपने पीहर में रह रही है. संजू प्रजापत ने बताया कि कृष्ण के उसकी मुलाकात 5 साल पहले उस वक्त हुई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ सालासर बालाजी मंदिर आई थी.

14 जून को दोनों घर से निकल गए
उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की जानकारी आगे बढ़ी. दोनों एक दूसरे का चाहने लगे. बकौल संजू प्रजापत उसके घरवाले उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं. 15 जून 2023 को उसके घर वाले दूसरी जगह सगाई करने वाले थे. लेकिन उससे पहले 14 जून को दोनों घर से निकल गए और लिव इन में रहने लग गए. परिजनों को जब पता लगा कि उनकी संजू कृष्ण शर्मा के साथ लिव इन में रह रही है तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए दोनों को धमकी दी.

दोनों ने एमए तक पढ़ाई की है
इस पर यह प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंचा. उन्होंने एसपी को परिवाद देकर परिजनों से सुरक्षा करने की मांग की है. कृष्ण कुमार श्री सालासर सेवा सदन में मैनेजर है. दोनों ने एमए तक पढ़ाई की है. बहरहाल वे एक दूसरे के साथ खुश तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनके चेहरों पर खौफ का साया भी नजर आ रहा है.

Tags: Churu news, Live in Relationship, Love Story, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments